50,000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 धमाकेदार बाइक्स, जानें खास फीचर्स

50,000 हजार रुपये से कम कीमत में इन 5 बाइक्स को भारतीय ग्राहक कर रहे हैं पसंद

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 01:45 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 01:45 PM (IST)
50,000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 धमाकेदार बाइक्स, जानें खास फीचर्स
50,000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 धमाकेदार बाइक्स, जानें खास फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। अगर आप बजट रेंज में एक अच्छे फीचर वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपके लिए पांच ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 50,000 रुपये से भी कम है। तो जानते हैं इन बाइक्स के नाम, फीचर्स और इनकी कीमत के बारे में।

TVS Star City Plus

परफॉर्मेंस: TVS Star City Plus में पावर के लिए 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 8.3bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत: TVS Star City Plus की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 45,991रुपये है।

Bajaj Platina

परफॉर्मेंस: Bajaj Platina में पावर के लिए 102 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 8bhp की मैक्सिमम पावर और 8.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत: Bajaj Platina की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 47,405 रुपये है।

Hero Splendor Pro

परफॉर्मेंस: Hero Splendor Pro में पावर के लिए 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 8.2bhp की मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत: Hero Splendor Pro के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 49,598 रुपये है। वहीं, इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 51,476 रुपये है।

Yamaha Saluto RX

परफॉर्मेंस: Yamaha Saluto RX में पावर के लिए 110 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 7.39bhp की मैक्सिमम पावर और 8.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत: Yamaha Saluto RX की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 48,721रुपये है।

 

2018 Honda CD 110 Dream DX

परफॉर्मेंस: नई Honda CD 110 Dream DX में पावर के लिए 110 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 8.31bhp की मैक्सिमम पावर और 9.09 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत: TVS Star City Plus की एक्स-शोरूम कीमत 48,641 रुपये है।  

chat bot
आपका साथी