25 लाख रुपये से कम में मिलती हैं ये लग्जरी सेडान कारें

अगर आपका बजट 25 लाख रुपये है तो यहां हम आपको इस कीमत में आने वाली कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 09 Nov 2017 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 13 Nov 2017 08:18 AM (IST)
25 लाख रुपये से कम में मिलती हैं ये लग्जरी सेडान कारें
25 लाख रुपये से कम में मिलती हैं ये लग्जरी सेडान कारें

नई दिल्ली (जेएनएन)। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास भी अपनी एक कार हो, फिर चाहे कार छोटी हो या बड़ी, आज इस रिपोर्ट में हम बात करने जा रहे हैं ऐसी कारों के बारे में जिनकी कीमत 25 लाख रुपये से भी कम है, आइये जानते है...

हुंडई एलेंट्रा
कीमत 12.99 लाख रुपये से 19.22 लाख रुपये तक

नई जनरेशन एलेंट्रा हुंडई की रिच फीचर्स से लैस सेडान कार है। इसका डिजाइन स्टाइलिश है, जबकि कैबिन में काफी नयापन है। इस कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, LED पॉजिशन लाइट्स लगाई गई है। कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिसप्ले लगाया गया है। इसके साथ ही हुंडई ने इसमें ड्राइव मोड सेलेक्ट, हैंड्स फ्री स्मार्ट ट्रंक, ऑटो क्रूज कंट्रोल और कीलेस एंट्री के साथ स्मार्ट की दी गई है। सेफ्टी के तौर पर इसमें सनरूफ, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, फ्रंट वेन्टिलेटेड सीट्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ABS और EBD को स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। नई हुंडई एलेंट्रा में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है। 2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.6 लीटर डीजल मोटर इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 150bhp और 192Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 126bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट दी गई है।


टोयोटा कोरोला एल्टिस
कीमत 15.43 लाख रुपये से 19,36 लाख रुपये तक

टोयोटा कोरोला एल्टिस एक अच्छी और साफ-सुथरी कार के रूप में जानी जाती है, कार का लुक्स बहुत ज्यादा स्टाइलिश नहीं है, साथ ही इस कैबिन भी सिंपल है जहां आपको अच्छे फीचर्स के साथ बढ़िया फिट और फिनिश मिलेगी। कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स लगाई गई हैं। टोयोटा कोरोला एल्टिस पहली सेडान है जिसमें लेटने वाली रियर सीट दी गई हैं। इसके अलावा इसमें DVD प्लेयर और हैंड गेस्चर के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। टोयोटा में सेफ्टी के तौर पर 7 SRS एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेब्लिटी कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इंजन की बात करें तो कोरोला फेसलिफ्ट एल्टिस भी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ है। 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और 173Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT ऑटो ऑप्शनल दिया गया है। डीजल इंजन 1.4 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 87bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

स्कोडा ऑक्टाविया
कीमत 15.71 लाख से 23,69 लाख रुपये तक

स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट मार्किट में आ चुकी है। इसका डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। सेडान सेगमेंट की कारों की तरह ही इसमें स्ट्रेट लाइन्स और सबटल डिजाइन को बरकरार रखा गया है। स्कोडा ऑक्टाविया में नए बड़े हैडलैंप दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने क्वाड्रा LED हैडलाइट् लगाई गई है ताकि चारों तरफ रोशनी फैल जाए। इतना ही नहीं ऑक्टाविया में नए LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और बंपर पर फॉक्लैंप्स लगाए गए हैं। ऑक्टाविया में 17 इंच के एलॉय व्हील्स और LED टेललैंप्स लगाए गए हैं। कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक लगाया गया है। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर कार में रेन सेंसर के साथ ऑटोमैटिक फ्रंट वाइपर सिस्टम, हैंड्स फ्री पार्किंग और रियर व्यू कैमरा दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर इसमें 8 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और हाइड्रॉलिक ब्रैक असिस्टेंस, रियर डिफोगर, थकान का पता लगाने जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
 

chat bot
आपका साथी