साल 2017 के शुरुआत में लॉन्च होगीं ये 4 छोटी कारें

अगर आप एक नई कार लेने का मन बना रहे हैं तो पहले हमारी इस रिपोर्ट को जरूर पढ़े, क्योकिं इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे है वो 4 छोटी कारें जो लॉन्च होने को बेताब हैं

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 13 Dec 2016 05:04 PM (IST) Updated:Fri, 16 Dec 2016 05:57 PM (IST)
साल 2017 के शुरुआत में लॉन्च होगीं ये 4 छोटी कारें

नई दिल्ली(बनी कालरा) यह साल ऑटोसेक्टर के लिए ठीक-ठाक ही रहा लेकिन आने वाला नया साल ऑटो सेक्टर के लिए उम्मीद भरा हो सकता है क्योकिं नए साल में कई नई गाड़ियों जो लॉन्च होने वाली है। तो अगर आप एक नई कार लेने का मन बना रहे हैं तो पहले हमारी इस रिपोर्ट को जरूर पढ़े, क्योकिं इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे है वो 4 छोटी कारें जो लॉन्च होने को बेताब हैं

टाटा टियागो स्पोर्ट
टाटा मोटर्स की छोटी कार टियागो अपनी कामयाबी की कहानी लिख चुकी है। और अब कंपनी टियागो का स्पोर्ट्स मॉडल लाने की तैयारी में है। इसे 2017 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। सपोर्ट वेरिएंट में टियागो वाला ही 3-सिलेन्डर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। इसके अलावा इसमें 120 पीएस की जबरदस्त पावर वाला एक अतिरिक्त इंजन भी दिया जा सकता है। वही बात लुक्स की करें तो कार टियागो से कुछ अलग होगी। टाटा टियागो स्पोर्ट की कीमत 6 लाख रूपए (अनुमानित) से शुरू हो सकती है।

मारूति सुजुकी इग्निस
मारूति सुजुकी की इग्निस का इंतजार काफी दिनों से हो रहा हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे की यह इस साल दिवाली के आस-पास लॉन्च होगी। लेकिन अब इस कार को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जायेगा। साल फरवरी में आयोजित दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया था। उस दौरान इसे काफी सराहना मिली। इसके पेट्रोल वेरिएंट 1.2 लीटर का इंजन और डीजल मॉडल में 1.3 लीटर डीडीआईएस190 इंजन दिया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 5 लाख रूपए के आसपास रह सकती है। इग्निश का लुक्स और इसके फीचर्स इसकी बड़ी खासियत साबित हो सकती है

मारूति सुजुकी बलेनो RS
बलेनो की कामयाबी के बाद अब मारूति सुजुकी इस कार का पावरफुल वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की पहली ऐसी कार होगी जिसमें बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। मारुति ने इस कार को भी इसी साल फरवरी में आयोजित दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया था। बलेनो आर एस टॉप मॉडल में आएगी। इस कार की अनुमानित कीमत 9 लाख रूपए से शुरू हो सकती है।

2017 हुंडई ग्रैंड आई 10
हुंडई ग्रैंड आई10 अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी कार है क्योकि इसमें परफॉरमेंस के साथ-साथ आपको बढ़िया क्वालिटी भी मिलेगी। कार को आये हुए अब काफी समय हो चुका है। ऐसे में अब इस कार को नया रूप देने की जरूरत है। हुंडई इस बात को भली भांति समझती है इसलिए अब ग्रैंड i10 का नया अवतार अगले साल लॉन्च होने वाला है। फेसलिफ्ट वर्जन में कास्केडिंग ग्रिल और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दिए गए है। इसके अलावा इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा जिसमें एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट जैसे फीचर्स होंगे। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आएगी। कार की अनुमानित कीमत 5 लाख रूपए से शुरू हो सकती है।

chat bot
आपका साथी