Move to Jagran APP

इस बार नवरात्रि में घर रहते हुए वर्चुअल आरती के साथ करें मां वैष्णो देवी के दर्शन

नवरात्र में घर में रहते हुए माता वैष्णो देवी सहित जम्मू और इसके आसपास के बारे में पढ़ना-जानना आपका मनोबल बढ़ाने में सहायक हो सकता है। चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन माता की आरती भी देखें।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Thu, 26 Mar 2020 02:31 PM (IST)Updated: Thu, 26 Mar 2020 02:31 PM (IST)
इस बार नवरात्रि में घर रहते हुए वर्चुअल आरती के साथ करें मां वैष्णो देवी के दर्शन
इस बार नवरात्रि में घर रहते हुए वर्चुअल आरती के साथ करें मां वैष्णो देवी के दर्शन

समूचा देश कोरोना संकट से बचने के लिए जूझ रहा है। सुरक्षा उपाय के तहत लोग घरों में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि देश जल्द इस संकट से बाहर आ जाएगा। अच्छी बात यह है कि नवरात्र के इन दिनों में घर में रहते हुए माता वैष्णो देवी सहित जम्मू और इसके आसपास के बारे में पढ़ना-जानना आपका मनोबल बढ़ाने में सहायक हो सकता है। चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन माता की आरती देख सकते हैं…

loksabha election banner

वैष्णो देवी यात्रा

जम्मू से 45 किलोमीटर दूर कटरा है। कटरा से वैष्णो देवी की यात्रा आरंभ होती है। रियासी जिले के कटरा नगर के समीप त्रिकुटा पर्वत पर

माता वैष्णो की प्राचीन गुफा है। इस गुफा में काली सरस्वती और लक्ष्मी माता की पिंडियां विराजमान हैं। इन पिंडियों को माता वैष्णो देवी कहा जाता है। इसे श्रद्धालु माता का भवन भी कहते हैं। इस गुफा में एक बड़ा चबूतरा है, जहां माता वैष्णो का स्थान है। गुफा में कुदरती तौर पर पानी बहता है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दो कृत्रिम गुफाओं का निर्माण भी करवाया है। 

रास्ते में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे आधार शिविर कटरा से संचालित हेलिकॉप्टर सेवा है, जिसमें श्रद्धालु पांच से छः मिनट के भीतर सांझी छत हैलीपैड पहुंच जाते हैं और वहां से आधे घंटे के भीतर मां के दरबार पहुंच जाते हैं। माता वैष्णो के दर्शन के उपरांत श्रद्धालु भैरोनाथ के मंदिर में माथा टेकते हैं। भगवान से भैरोनाथ मंदिर पहुंचने के लिए अब केबल कार शुरू हो चुकी है। कहते हैं, भैरोनाथ के दर्शन के बाद यात्रा संपन्न मानी जाती है।

मां वैष्णो देवी के अलावा वार्षिक अमरनाथ, बुड्ढा अमरनाथ, मचैल माता, चिट्टो माता, माता बाला सुंदरी यात्रा, भद्रवाह में कैलाश कुंड, पिंगला माता, सुकराला माता, सुद्धमहादेव- मानतलाई, शिवखोड़ी व सरथल माता की पवित्र यात्राओं पर भी प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते रहे हैं। नया ताराकोट मार्ग बनने से यात्रा और भी मोहक हो गई है। हालांकि इन दिनों जम्मू की यात्रा भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण ठहर गई है इसलिए यहां भी साफ-सफाई पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। शौचालयों तथा स्नानघरों में साफ-सफाई के साथ विशेष छिड़काव किया जा रहा है।

वर्चुअल आरती से घर में रहते हुए बढ़ाएं ऊर्जा

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यात्रा 18 मार्च से बंद की जा चुकी है। अब चूंकि चैत्र नवरात्र आरंभ हो गए हैं, ऐसे में श्रद्धालु अपने-अपने घरों में रहते हुए मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकें, इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा सुबह व शाम के दरबार पर होने वाली दिव्य आरती के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इस दौरान घरों पर रहते हुए माता का दर्शन कके अपना मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है। इससे वर्तमान मुश्किल का सामना करने के लिए संबल मिलेगा। इस दौरान श्राइन बोर्ड द्वारा शत चंडी महायज्ञ भी किया जा रहा है, जिसमें केवल विद्वान पंडित सुबह-शाम हवन, यज्ञ व पूजा-अर्चना करेंगे और देश के साथ-साथ पूरे विश्व में सुख-शांति की कामना करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.