Move to Jagran APP

दस घूमने लायक देश जहां नहीं होती पर्यटकों की भीड़

घुमक्‍कड़ी के शौकीन लोगों को अगर तलाश है ऐसे स्‍थानों की जहां वो भीड़ भाड़ से दूर प्रकृति का आनंद ले सकें तो ये दस देश उनके लिएसबसे अच्‍छा विकल्‍प हैं।

By molly.sethEdited By: Published: Mon, 10 Jul 2017 12:20 PM (IST)Updated: Fri, 14 Jul 2017 10:49 AM (IST)
दस घूमने लायक देश जहां नहीं होती पर्यटकों की भीड़
दस घूमने लायक देश जहां नहीं होती पर्यटकों की भीड़

loksabha election banner

 तिमोर-लेस्ते

एशिया के इस खूबसूरत देश में 2016 में कुल 66,000 पर्यटक आये। हालाकि तिमोर-लेस्ते के हसीन लैण्‍डस्‍केप्‍स एडवेंचर और गोताखोरी के शौकीन लोगों के बेहतरीन आकर्षण हैं। 

तुवालु

ओशिनिया में स्‍थित तुवालु में ना ज्‍यादा अपराध हैं ना राजनीतिक दलों की आपसी टशन है और ना ही सेनायें हैं। ये एक बेहद शांत और खूबसूरत देश है। पिछले साल यहां केवल 2000 पर्यटक गए थे। इससे ज्‍यादा सुकून वाला कोई और देश आपको शायद ही मिलेगा। 

एंगुइला

कैरेबियन द्वीपों में स्‍थित एंगुइला प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर आइसलैंड है। यहां पर 2016 में करीब 79,000 पर्यटकों की आमद दर्ज की गयी। लोगों का मानना है कि कई विश्‍व प्रसिद्ध हस्‍तियां लोगों की नजरों से दूर चुपचाप यहां छुट्टियां मनाने आती हैं। 

सियरा लिओन

खूबसूरत बीचेस वाले दक्षिण अफ्रीकी देश सियरा में बीते साल करीब 70000 हजार पर्यटक आये थे। 

कोमोरोस

मैडागास्‍कर और मोजेम्‍बिक के पास स्‍थित इस द्वीप समूह को गोताखोरों के लिए आदर्श माना जाता है। बीते साल यहां भी कुल 24 से 25 हजार के आसपास पर्यटक आये थे।  

 

बांग्‍लादेश

इस घने बसे देश में काफी तादात में चाय के बागान पाये जाते हैं। 2016 में यहां करीब 125,000 पर्यटक आये थे। 

साओ टोमे और प्रिंसिपे

इस अफ्रीकन देश में पिछले साल कुल 8000 पर्यटक आये थे। इसके प्रमुख आकर्षण पुर्तगाली शासन में बने आर्टीटेक्‍चर और इसके लैंडस्‍केप्‍स हैं।   

फ्रेंच गयाना

2016 में करीब 199,000 पर्यटकों का स्‍वागत करने वाला ये देश दक्षिणी अमेरिका का सबसे कम घूमे जाने वाले स्‍थानों में से एक है। यहां की खासियत है फ्रांसीसी सभ्‍यता और वहां का खाना, जिसके साथ चाइनीज और वियतनामी व्‍यंजनों का भी यहां काफी प्रचलन है। 

बेलीज

मध्‍य अमेरिका का देश बेलीज अपने समुद्र तटों के लिए तो मशहूर था ही, जब से गोताखोरों ने इसके समुद्र की गहराई में बेहतरीन समुद्री वनस्‍पतियों को देखा इसकी शोहरत और बढ़ गई। पिछले साल यहां शायद इसी वजह से 386,000 पर्यटक आये थे। 

मोलदाविया

रोमानिया और यूक्रेन के बीच बसा मोलदाविया अपनी पारंपरिक विरासत के लिए जाना जाता है। इसकी राजधानी चिज़ीनो में खूबसूरत मध्‍यकालीन और रोमन किले आज भी शान से खड़े हैं, जिन्‍हें देखने 2016 में करीब 121,000 पर्यटक आये थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.