Move to Jagran APP

क्‍या आप तैरने के शौकिन हैं, तो चलिए दुनिया के सबसे खूबसूरत स्व‌िम‌‌िंग पूल की और

इस भीषण गर्मी में दिल करता हैं कि कहीं से ठंडा ठंडा कुल कुल हो जाएं और इसका सबसे बेहतरीन तरीका हैं स्व‌िम‌‌िंग। स्विमिंग करना कई लोगों के शौक तो स्विमिंग कराना कई लोगों के पेशा भी होते हैं। आइये आज हम चलते हैं दुनियां के सबसें खुबसूरत स्विमिंग पूल

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 08 Aug 2015 02:38 PM (IST)Updated: Sat, 08 Aug 2015 05:02 PM (IST)
क्‍या आप तैरने के शौकिन हैं, तो चलिए  दुनिया के सबसे खूबसूरत स्व‌िम‌‌िंग पूल की और
क्‍या आप तैरने के शौकिन हैं, तो चलिए दुनिया के सबसे खूबसूरत स्व‌िम‌‌िंग पूल की और

इस भीषण गर्मी में दिल करता हैं कि कहीं से ठंडा- ठंडा, कुल-कुल हो जाएं और इसका सबसे बेहतरीन तरीका हैं स्व‌िम‌‌िंगस्विमिंग करना कई लोगों के शौक तो स्विमिंग कराना कई लोगों के पेशा भी होते हैंआइये, आज हम चलते हैं दुनियां के सबसें खुबसूरत स्विमिंग पूल की सैर पर जिसे देख आपका दिल बाग- बाग हो उठेगा पूल में नहाने के शौकीन हैं और अभी तक दुनिया के सबसे खूबसूरत स्व‌िम‌‌िंग पूल के बारे में नहीं जानतेतो जानिए कौन से हैं वो पूल:-

loksabha election banner

रीठी राह, मालदीव

मालदीव में मौजूद ये खूबसूरत पूल वहां मौजूद 100 फीट गहरी झील में बना है। यहां के शांत पानी और माहौल में लोग आराम कर सकते हैं। ये अपने आप में एक अदभूत करिश्मा है। बहुत सारे पर्यटकों का यहां जमावडा लगा रहता है।

मरीना बे सैंड्स होटल, सिंगापुर

सिंगापुर में पर्यटन एक प्रमुख उद्योग है। हर साल सिंगापुर लाखों की संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है । मरीना बे सैंड्स होटल की इमारत 57 मं‌ज़िला है। इतनी ऊंची इमारत में 500 फीट बड़ा ये स्विम‌िंग पूल अपने आप में एक आश्चर्य है। यहां से सिंगापुर का विहंगम दृश्य देखने को मिलता है इस पार्क होटल में सबसे अच्छी चीजों में से एक है। आप यहां से इस महान शहर को देख सकते हैं। इस पूल में तैराकी का अदभूत आनंद है । सिंगापुर में मरिना बे सैंड्स और रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा नामक दो एकीकृत रिसॉर्ट्स भी हैं जहां कैसिनो यानी जुआ खेलने के अड्डे मौजूद हैं।

कत‌िकीज़ होटल, सैंटोरिनी, ग्रीस

ग्रीस में मौजूद ठंडे पानी के इस पूल का आनंद वहीं जानता है जिसने इसे महसूस किया है यहां सन बाथ और खुली हवा में स्पा भी लिया जा सकता है इस पूल से दिखने वाला दृश्य जादुई है एक पल को तो यहां के आस पास के जादुई दृश्य को देखकर आप स्‍तब्‍ध रह जाएंगे इसमें तैराकी का अपूर्व आनंद मिलता है

होटल करुसो, रैवेल्लो, इटली

अल्फामी तट की चोटी पर बने इस होटल में मौजूद स्विम‌िंग पूल गज़ब का सुंदर है ये गर्म पानी का पूल है, जहां से इटली का नज़ारा देखते ही बनता है इसमें तैराकी का एहसास ऐसा है कि आप आसामान और समुद्र के बीच में मौजूद हों यहां तैराकी करने के लिए सैलानियों की अपार भीड लगी रहती है यहां स्‍वीमिंग करते हुए आप इटली की खुबसूरती का आनंद भी ले सकते हैं

कैम्बि‌रियन, ऐडलबोडेन, स्विटज़रलैंड

बर्फीली पहाड़ियों के बीच मौजूद इस पूल में गर्म पानी है। तैराकी करते वक्त यहां से दिखने वाले नज़ारे की कोई तुलना नहीं की जा सकती। सर्दियां हो या गर्म‌ियां यहां मौजूद पहाड़ियों पर हमेशा बर्फ की चादर लिपटी रहती है। एक बार इसका आनंद लेने के बाद आपको बाहर आने का मन नहीं करेगा।

यूबुड हैंगिंग गार्डन, बाली

बरसाती जंगल से घिरी चोटी पर बने इस पूल की कई ख़ासियतें हैं। एक ये दो मं‌ज़‌िला है, दूसरा इसकी दीवारें ज्वालामुखी से निकली राख से बनी हैं। खूबसूरत नज़ारे और शांत माहौल के मामले में इस शानदार स्विम‌िंग पूल का जवाब नहीं।

जेड माउंटेन, सेंट लूसिया

यहां मौजूद हर 29 विलाओं में स्विम‌िंग पूल मौजूद हैं। यूनेस्को ने इसे हैरिटेज घोष‌ित किया हुआ है। इन सभी स्वि‌म‌िंग पूल को ख़ास तरह की टाइल्स से बनाया गया है जो सभी को एक दूसरे से अलग बनती है। इसके अलावा दुनिया के ये 20 अद्भुत स्विमिंग पूल देख कर आपका मन भी तुरंत पानी में कूदने को करेगा।

दुनिया बहुत बड़ी है दोस्त । घूमने-फिरने वाले लोग पूरी दुनिया को अपने कदमों से नापने का सपना देखते हैं। वैसे गर्मियों में कहीं जाना बड़ा ही मुश्किल है।लेकिन स्विमिंग पूल एक ऐसी जगह है जहां आप अपने गर्मी से तपते बदन को ठंडक का अहसास दिला सकते हैं। तो पेश हैं, दुनिया के ऐसे बेमिसाल स्विमिंग पूल जहां जाने के बाद आपका वहां से निकलने का मन ही नहीं करेगा। आइए इसके अलावा भी कुछ बेहतरीन स्विमिंग पूल की तस्‍वीरें हम देखते -

.सफ़ेद रंग का शहर
Katikies, Santorini (Greece)

बत्तियों सा चमकता है ये जल
Jumeirah Dhevanafushi Resort, Maldives

महल से निकलता पानी
Udaipur, India

समुद्र से मिलता पानी
Nandana Villas, Bahamas

गहराई के साथ मिलता सौंदर्य.
Hotel Hacienda Na Xamena, Spain

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.