Move to Jagran APP

दुनिया के सबसे बेहतरीन शहर

दुनिया के कई ऐसे शहर है जिसकी खुबसूरती काबिलेतारीफ है। कुछ ऐसे शहर है जो लोगों के घुलने मिलने, बेहतरीन रेस्तरां, रोमांटिक वॉक के लिए दिलकश वादियों या फिर मनोरंजन के जानी-मानी जगहों के लिए भी चर्चित हैं।

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2016 03:56 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2016 04:06 PM (IST)
दुनिया के सबसे  बेहतरीन शहर
दुनिया के सबसे बेहतरीन शहर

दुनिया के कई ऐसे शहर है जिसकी खुबसूरती काबिलेतारीफ है। कुछ ऐसे शहर है जो लोगों के घुलने मिलने, बेहतरीन रेस्तरां, रोमांटिक वॉक के लिए दिलकश वादियों या फिर मनोरंजन के जानी-मानी जगहों के लिए भी चर्चित हैं

loksabha election banner

ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना

अर्जेंटीना की राजधानी जितनी रोमांटिक जगह दुनिया में ढूंढने पर शायद नहीं मिलेगी वैसे दुनिया के सबसे मस्त नृत्य 'टैंगो' की शुरुआत भी यहीं हुई थी. "युवा से लेकर बुज़ुर्ग जोड़े तक हर कोई पार्क में बेंच पर बैठा बातचीत करता, घुलता-मिलता, प्यार करता नज़र आएगा...आंखों में आंखें डाले, एक दूसरे को किस करते हुए."

यहां के पार्कों के अलावा रेड वाइन का लुत्फ़ उठाते हुए रोमांटिक बार या नाइटक्लब में भी दोस्तियां हो जाती हैं

ब्यूनस आयर्स के उत्तर पूर्व में स्थित है पालेरमोयहां काफ़ी ज़्यादा रेस्तरां और बार हैं यहां ब्यूनस आयर्स ज़ू और बोटनिकल गार्डन भी हैं ब्यूनस आयर्स के पूर्वी हिस्से में स्थित है सबसे पुराना इलाक़ा टेल्मो, जहां से गुज़रते हुए आपको यूरोपिय रोमांस का माहौल दिखता है. यहां की बड़ी ख़ासियत क्लासिकल आर्किटेक्चर की इमारतें हैं.वैसे ब्यूनस आयर्स में नाइट लाइफ़ के लिए पूएर्टो माडेरो मशहूर है जो रियो डि लि प्लाटा नदी के किनारे बसा हैयह शहर का सबसे सजा हुआ इलाक़ा है और यहां आपको स्टाइलिश रेस्तरां टोरेंट भी मिलेगा

ऑस्टिन, टेक्सस, अमरीका

टेक्सस की राजधानी है ऑस्टिन जिसे आप दुनिया भर में नाइट लाइफ़ की राजधानी भी कह सकते हैं.ज़्यादातर बार और रेस्तरां में आउटडोर बैठने की व्यवस्था होती है और साथ में लंबे टेबल भी होते हैंआपको हर बार में सौ से ज़्यादा लोग हर रात डांस करते हुए मिल ही जाएंगे.अमरीका के दूसरे हिस्से से ऑस्टिन पहुंचने वालों को कल्चरल शॉक जैसा महसूस हो सकता है हालांकि यहां के लोग काफ़ी परिश्रमी होते हैं और मानसिक तौर पर बेहद सक्षम भी स्थानीय लोग उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं जिसके प्रति उनमें 'पैशन' (जुनून) होता है. ख़ासकर म्यूज़िकऔर तकनीकी क्षेत्रों में. लेकिन वीकएंड पर जमकर एनज्वाए भी करते हैंअकेले यहां पहुंचने वाले डाउनटाउन, साउथ कांग्रेस और क्लार्कविल जैसी जगहों पर रहते हैं यहां से शहर के सबसे हॉटेस्ट डेटिंग स्पॉट बेहद नज़दीक हैं इनमें मशहूर रेस्तरां लैंबर्ट डाउनटाउन बारबेक भी शामिल है.इसके अलावा डाउनटाउन का लेडी बर्ड लेक भी रोमांस के लिए बढ़िया जगह है

कॉपनहेगन, डेनमार्क

कॉपनहेगन वाइकिंग के दौर में मछली पकड़ने वालों के गांव के तौर पर विकसित हुआ था यहां गर्मियों में दिन काफ़ी लंबे होते हैंयहां जून के महीने में 17 घंटे तक रोशनी बनी रहती है इस लंबे दिन में शहर की गलियों, समुद्री तटों, ख़ूबसूरत पार्कों और शानदार चौराहों पर रोमांस करने के लिए आपके पास ज़्यादा वक़्त होता है वैसे कॉपनहेगन के स्थानीय लोगों के बारे में मशहूर है कि वे सब फ़न-लविंग लोग और पार्टी पीपल हैं.इस कांपैक्ट सिटी में रोमांस करने के लिए कई जगहें मौजूद हैं. लेकिन शहर के केंद्र से पश्चिम में स्थित वेस्टरब्रो इस लिहाज़ से सबसे मशहूर जगह हैशहर की अधिकांश युवा आबादी इसी हिस्से में रहती है इसलिए आपको स्टिक्स एंड सुशी जैसे शानदार कैफ़े और मिकेलर बार जैसे बेहतरीन बार दिखाई देती हैं.

मांट्रियल, कनाडा

पार्टी कल्चर और दिलकश माहौल के लिहाज़ से डेटिंग करने के लिए मांट्रियल उम्दा जगह है ओटावा से 12 साल पहले मांट्रियल आकर बसे नाथन मून कहते हैं, "यह रोमांटिक सपनों का शहर है. आकर्षक पास पड़ोस और सुरक्षित माहौल के चलते रात में डेटिंग कर रहे कपल्स के लिए ये शानदार जगह है."

मांट्रियल के ओल्ड टाउन में पेस्ट्री शॉप मेज़न क्रिश्चियन फ़ॉयर चलाने वाली पामेला बाकेलियन कहती हैं, "अलग-अलग पड़ोस में आपको अलग दिलचस्प चीज़ें दिखाई देंगीं. यह लोगों के एक दूसरे से मिलने के लिए आकर्षित करता है."स्थानीय लोगों के मुताबिक़ डाउनटाउन मांट्रियल अर्बन इलाक़े में रहने वाले पार्टी के शौक़ीन लोगों के लिए बेहतरीन जगह है. यहां की गलियां दिन और रात गुलज़ार रहती हैं. डाउनटाउन के उत्तर एवं पूर्व हिस्से म्यूज़िकल नाइट्स के लिए भी जाने जाते हैं.वहीं ईस्ट डाउनटाउन उत्तरी अमरीका का सबसे बड़ा गे इलाक़ा है. वैसे ओल्ड टाउन हमेशा टूरिस्टों से भरा नज़र आता है. पहले डेटिंग के लिए यहां डा एम्मा रेस्तरां बेहद मशहूर है जो एक इटालियन रेस्तरां है और इसकी मालिकन एमा रिसा अपने ग्राहकों का ख़ुद से अभिवादन करती हैं.

केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ़्रीका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है केपटाउन. जो अंगूर के बाग, बलुआई पत्थर के पहाड़ों और ख़ूबसूरत समुद्रीतटों के लिए दुनिया भर में मशहूर है.मतलब यहां डेटिंग करने के लिए जगह की कोई कमी नहीं है. स्थानीय लोग भी अजनबी लोगों से घुलने मिलने में दिलचस्पी दिखाते हैं.केपटाउन टूरिज़्म के सीईओ इनवेर केपटाउन के लोग काफ़ी सामाजिक होते हैं. कॉफ़ी पीते पीते ही दोस्त बन जाते हैं."शाम होते ही, केपटाउन के दक्षिणपूर्वी समुद्रतटीय हिस्सा जीवंत हो उठता है. महंगे रेस्तरां और आलीशान क्लब में काफ़ी चहलपहल देखने को मिलती है. नाइटलाइफ़ के अलावा यह इलाक़ा दिन में भी मोहक नज़र आता है

शहर के केंद्र में स्थित है केप क्वार्टर, जिसकी इमारतें डेटिंग के लिए 19वीं शताब्दी से ही मशहूर रही हैं.

नए रेस्तरां, वाइन बार और गे क्लब की बदौलत यह शहर काफ़ी लोकप्रिय है. और इन सब जगहों के बीच की दूरी इतनी है कि आप टहलते हुए जा सकते हैं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.