Move to Jagran APP

जंगल सफारी का रोमांच....तो इतना मजा आता है

साउथ अफ्रीका वाइल्ड लाइफ को एंज्वॉय करना हो, तो साउथ अफ्रीका एक बेहतरीन जगह है। यहां कई वाइल्ड लाइफ नेशनल पार्क हैं, जहां पूरे साल पर्यटक दुर्लभ जीव-जंतुओं को बेहद करीब से देखने का लुत्फ उठाने आते हैं। आप भी चलिए जंगल सफारी की सैर पर...

By Preeti jhaEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2015 03:50 PM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2015 03:57 PM (IST)
जंगल सफारी का रोमांच....तो इतना मजा आता है
जंगल सफारी का रोमांच....तो इतना मजा आता है

साउथ अफ्रीका

loksabha election banner

वाइल्ड लाइफ को एंज्वॉय करना हो, तो साउथ अफ्रीका एक बेहतरीन जगह है। यहां कई वाइल्ड लाइफ नेशनल पार्क हैं, जहां पूरे साल पर्यटक दुर्लभ जीव-जंतुओं को बेहद करीब से देखने का लुत्फ उठाने आते हैं। आप भी चलिए जंगल सफारी की सैर पर...

अगर आप वाइल्ड लाइफ के शौकीन हैं, तो साउथ

अफ्रीका के जंगलों में नाइट राइड और कैंपिंग का

लुत्फ उठाने के लिए बहुत कुछ है। चाहें, तो नदियों

में रॉफ्टिंग और शार्क मछलियों के साथ स्वीमिंग

का भी आनंद ले सकते हैं। वैसे, साउथ अफ्रीका

खतरनाक शार्क मछलियों और सफेद गैंडों का गढ़

है। मछुआरों के बस्ती की सैर और समुद्रतटों पर

पेंग्विन जैसे मनमोहक पक्षियों का नृत्य आपको

यहीं पर देखने को मिलेगा। यहां के वाइल्ड लाइफ

पार्क में विशालकाय अफ्रीकन हाथी, जंगली भैंस,

दुर्लभ प्रजाति के हिरन, सफेद गैंडे, तेंदुए, सांप और

अलग-अलग रूप-रंग वाले पक्षी सैलानियों के

विशेष आकर्षण का केंद्र हैं।

खूबसूरत प्राकृतिक छटा

समूचे महाद्वीप में साउथ अफ्रीका जैसी अनूठी

कुदरती खूबसूरती निहारने का मौका आपको

और कहीं नहीं मिलेगा। यहां के हरे-भरे जंगल,

पथरीले मरुस्थल, गगनचुंबी पहाड़ और वाइल्ड

लाइफ इसकी पहचान हैं, जिन्हें देखने पर्यटक

खिंचे चले आते हैं। सांस्कृतिक विरासत के नजरिए

से भी साउथ अफ्रीका सैलानियों की पसंदीदा

जगह है। यहां पहाड़ी चट्टानों को काटकर बनाई

गई उम्दा कलाकृतियां, रंग-बिरंगी पोशाक पहने

आदिवासियों का परंपरागत लोकनृत्य देखकर आप

जरूर निहाल हो जाएंगे। लेकिन यहां अधिकतर

सैलानी वाइल्ड लाइफ को करीब से देखने की चाह

में ही आते हैं। यही वजह है कि पर्यटकों को लुभाने

के लिए अफ्रीका में करीब १९ नेशनल पार्क हैं।

२०० से ज्यादा प्राइवेट रिजव्र्स भी हैं, जिनमें एक

से बढ़कर एक दुर्लभ पशु-पक्षी देखे जा सकते हैं।

चलिए, आपको साउथ अफ्रीका के पांच चुनिंदा

वाइल्ड लाइफ पार्कों से रूबरू कराते हैं...

ऐडो एलीफैंट नेशनल पार्क

यह पार्क पोर्ट एलिजाबेथ से करीब ७० किमी. की

दूरी पर स्थित है। साउथ अफ्रीका के वाइल्ड लाइफ

जैसा आकर्षण दूसरे देशों में आपको बहुत कम

ही देखने को मिलेगा। ज्यादातर वाइल्ड लाइफ से

संबंधित टीवी शो यहीं पर शूट होते हैं। मीरकट्टस

के कई शो दुनिया भर के तमाम देशों में

खूब लोकप्रिय हैं।

इस पार्क में बड़ी

संख्या में अफ्रीकन

हाथी देखे जा

सकते हैं। जहां पर

हाथी, काले गैंडे,

जंगली भैंसों आदि

से रूबरू होने का

मौका मिलता है।

पार्क में तरह-तरह

के हिरन, तेंदुए आदि

भी बड़े आकर्षण का केंद्र

हैं। दरअसल, यह पूरा पार्क अनोखों जानवरों से

भरा है। यहां रहने की भी अच्छी व्यवस्था है। आप

अपनी पसंद के हिसाब से गेस्ट हाउस, घास-फूस

से बनी झोपड़ियों और कैंपों में रह सकते हैं।

ह्लुह्लुवे इंफोलॉजी पार्क

यह पार्क सफेद गैंडों के लिए लोकप्रिय है।

खासतौर पर इस पार्क को सफेद गैंडों को विलुप्त

होने से बचाने के लिए ही बनाया गया था। वैसे, तो

यहां १८०० से अधिक जीव-जंतु संरक्षित हैं, लेकिन

दुर्लभ सफेद गैंडा सैलानियों को ज्यादा लुभाते हैं।

इनकी संख्या अन्य अफ्रीकन देशों की तुलना में

यहां अधिक है। यहां पर्यटक आसानी से जिराफ,

जेब्रा, शेर, तेंदुआ, हाथी, जंगली भैंसों आदि को

विचरते हुए देख सकते हैं। खतरनाक अफ्रीकन

जंगली कुत्ते भी यहां देखे जा सकते हैं।

क्गालागडी ट्रांसफ्रंटियर पार्क

साउथ-अफ्रीका के उत्तर-पश्चिम में स्थित यह

पार्क वैसे तो बहुत गर्म जगह पर स्थित है, लेकिन

वाइल्ड लाइफ के नजरिए से यह काफी समृद्ध

है। संतरी-लाल रंग वाली रेत व दूर तलक फैला

मरुस्थल बिल्कुल निर्जन-सा इलाका लगता है।

लेकिन फरवरी में बारिश का मौसम शुरू होने पर

यहां का पूरा प्राकृतिक परिदृश्य बदल जाता है।

चारों ओर हरी-भरी घासों से क्षेत्र में हरियाली छा

जाती है और सुदूर क्षेत्रों से आए जीव-जंतुओं,

कीट-पतंगों का बसेरा बन जाता है। कालाहाड़ी भी

इस दौरान सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।

जगह-जगह हिरन जुगाली करते दिखते हैं

और इनको खेलते हुए देखना काफी रोमांचकारी

अनुभव होगा।

क्रूगर नेशनल पार्क

वन्यजीव प्रेमियों के लिए इस पार्क में देखने

लायक काफी कुछ

है। एडवेंचर की

चाह रखने वाले

सैलानियों को यहां

के कैंपों में रात्रि

प्रवास और पार्क

की नाइट सफारी

खूब लुभाती

है, क्योंकि इस

दौरान गाड़ियों

की स्पॉटलाइट

में पर्यटकों को

जीव-जंतुओं की गतिविधियों का अद्भुत

नजारा बिल्कुल करीब से देखने को मिलता है। यह

आपको अनोखेपन का अनुभव कराएगा। यह पार्क

करीब २० हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

क्वाजुलु नेटल पार्क

साउथ अफ्रीका का यह प्रांतीय क्षेत्र भले ही घनी

आबादी वाला हो, लेकिन घूमने-फिरने के लिहाज

से बहुत ही उम्दा जगह है। सैलानियों के बीच यह

स्थल रॉफ्टिंग और शार्क मछलियों के साथ तैराकी

के लिए भी खूब लोकप्रिय है। यहां आपको कम से

कम १२ किस्म की शार्क देखने को मिलेंगी। इनके

बीच विशेष प्रकार की पोशाक और जूते पहनकर

तैरना आपको अविस्मरणीय अनुभव कराएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.