Move to Jagran APP

हम्पी की कला और कारीगरी को संजोए हुए यहां के बाजारों में खरीददारी के लिए मिलेगा बहुत कुछ

हम्पी के सफर को सिर्फ कैमरों तक ही कैद न करें यहां के बाजारों में भी ऐसी बहुत सी चीजें मिलेंगी जिनसे आप आपने इस सफर को बना सकते हैं हमेशा के लिए यादगार।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 29 Jan 2019 03:16 PM (IST)Updated: Wed, 30 Jan 2019 09:30 AM (IST)
हम्पी की कला और कारीगरी को संजोए हुए यहां के बाजारों में खरीददारी के लिए मिलेगा बहुत कुछ
हम्पी की कला और कारीगरी को संजोए हुए यहां के बाजारों में खरीददारी के लिए मिलेगा बहुत कुछ

किसी भी यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा उस स्थान को यादों में संजो लेना होता है। जिसके लिए तस्वीरें और शॉपिंग बेहतरीन जरिया माने जाते हैं। हां, बिल्कुल ये ट्रैवल का बजट बढ़ाने का काम करते हैं लेकिन अलग-अलग जगहों के कारीगरों और उनकी नायाब कारीगरी को समेटना का एकमात्र विकल्प यही बचता है और हम्पी के बाजारों में तो इस तरह के सामानों की कोई कमी ही नहीं है। तो यहां, कहां से क्या खरीद सकते हैं जानेंगे इसके बारे में...

loksabha election banner

पत्थर की कलाकृतियां

लोग हम्पी से जो चीज खरीदकर ले जाते हैं, उनमें पत्थर की कलाकृतियां सबसे पहले आती हैं। हर आकार में उपलब्ध ये कलाकृतियां पर्यटकों को यहां की ऐतिहासिक विरासत से जोड़ती हैं। लैंप से लेकर नंदी बैल तक यहां बाजार में मिल जाएंगे जिनमें गणेश और शिवलिंग की ब्रिकी सबसे ज्यादा होती है। इन्हें साथ ले जाना थोड़ा मुश्किल होता है पत्थर से बने होने की वजह से थोड़ी भारी होती हैं। लेकिन ऐसी चीज़ कहीं दूसरी जगह मिलना भी आसान नहीं।

लंबाणी क्रॉफ्ट्स

हम्पी के आसपास लंबाणी अर्थात बंजारे भी बड़ी तादाद में हैं। लंबाणी स्त्रियों द्वारा बनाए गए सामान भी हम्पी आने वाले पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। उनके चटख रंगों वाले लहंगे, झोले आदि खूब खरीदे जाते हैं। उन स्त्रियों को गलियों में अपना सामान बेचते हुए भी देखा जा सकता है। मैटल बेल्ट, शीशे, जूलरी, पर्स पर आप इनकी बेहतरीन कारीगरी देख सकते हैं। हाथों से की जाने वाली इस कारीगरी में मेहनत के साथ ही वक्त भी लगता है। कुछ नहीं समझ आए तो एक मल्टीकलर मिरर बेल्ट ही खरीद लें जिसे आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर एक के साथ टीमअप कर सकती हैं। घर सजावट के लिए यहां तकिए, कुशन और पर्दे भी मिलेंगे।

चमड़े का सामान

यहां आने वाले पर्यटक चमड़े का सामान भी खरीदकर ले जाते हैं। वीरूपक्ष मंदिर के नज़दीक लगे मार्केट्स में मिलने वाले चमड़े के बैग्स, फुटवेयर्स, एक्सेसरीज़ और हैंडबैग्स काफी अच्छे होते हैं। हाथों से बनने वाले इन आइटम्स को कैरी करना भी आसान होता है।

वाद्ययंत्र

हम्पी आने वाले सैलानियों की खरीददारी में वाद्ययंत्र भी शामिल होते हैं। बांसुरी हो या सितार, यहां के वाद्ययंत्र गुणवत्ता में बहुत ही अच्छे होते हैं। हर साल होने वाले हम्पी उत्सव में आप इन विशाल वाद्ययंत्रों का मेला देख सकते हैं। संगीत और वाद्ययंत्रों की अच्छी जानकारी है तो आपको यहां शॉपिंग करने में मजा आएगा।

बनाना फाइबर क्रॉफ्ट्स

हम्पी एक और चीज़ के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान रखता है और वो है बनाना फाइबर क्राफ्ट्स। हम्पी में केले की बहुत ज्यादा खेती होती है तो उसके पेड़ों से निकलने वाले छाल के इस्तेमाल से पेन स्टैंड, बैग, बॉस्केट्स और कुशन कवर जैसी तरह-तरह की चीजें बनाई जाती हैं। जो दिखने में जितनी खूबसूरत लगती हैं उतनी ही टिकाऊ भी।

हां, यहां के बाजार में मोलभाव करना जरूरी है, क्योंकि विदेशी पर्यटकों की बहुलता के कारण स्थानीय दुकानों में कीमतें काफी बढ़ा-चढ़ा कर बताई जा सकती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.