Move to Jagran APP

Happy New Year Tour Package: साल 2020 में पड़ने वाले लंबे वीकेंड्स में ऐसे करें घूमने की प्लानिंग

Happy New Year Tour Packageघूमने के शौकीन लोगों को बस मौका मिलना चाहिए छुट्टियों का। तो अगर आप भी उनमें से एक हैं तो साल 2020 में कई ट्रेवल एप्स टूर पैकेज ऑफर कर रही हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Mon, 23 Dec 2019 09:10 AM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 04:44 PM (IST)
Happy New Year Tour Package: साल 2020 में पड़ने वाले लंबे वीकेंड्स में ऐसे करें घूमने की प्लानिंग
Happy New Year Tour Package: साल 2020 में पड़ने वाले लंबे वीकेंड्स में ऐसे करें घूमने की प्लानिंग

घूमने की चाह हर किसी को होती है, लेकिन कई बार इसमें छुट्टियां आड़े आ जाती हैं, लेकिन आप सरकारी छुट्टियों के साथ वीकेंड्स को प्लान कर लें, तो घूमने का आनंद दोगुना हो जाएगा। साल 2020 में कई लंबे वीकेंड्स आ रहे हैं। ऐसे में नए साल में ट्रिप को यूं प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे ट्रेवल एजेंसीज़ हैं जो नए साल पर बेहतरीन टूर पैकेज ऑफर कर रही हैं, जिसका आप भरपूर फायदा उठा सकते हैं।

prime article banner

जनवरी 2020

11-12 जनवरी (वीकेंड्स), 13-14 को लें छुट्टी, 15 जनवरी (बुधवार) मकर संक्राति की छुट्टी

ट्रैवल गाइड

ठंड में स्नोफॉल का लुत्फ उठाने से बेहतर कुछ नहीं है। ऐसे में शिमला बेस्ट प्लेस हो सकता है। इसके साथ, गोवा का मौसम परफेक्ट होता है। राजस्थान जा सकते हैं। इसके अलावा, अंडमान-निकोबार वाटर स्पोटर्स को ट्राई कर सकते हैं। हनीमून के लिए नैनीताल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, अगर विदेश की यात्रा प्लान कर रहे हैं, तो पेरू जा सकते हैं। यहां का रहस्यमयी पहाड़ और आर्किटेक्चर लुभाएगा। इस माह में चेन्नई म्यूजिक फेस्टिवल, मामल्लपुरम इंडियन डांस फेस्टिवल, इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल, बीकानेर केमल फेयर, चिल्का बर्ड फेस्टिवल आदि का भी आनंद उठाया जा सकता है।

फरवरी 2020

21 फरवरी (शुक्र) को महाशिवरात्रि की छुट्टी, 23-23 वीकेंड्स (शनिवार-रविवार)

ट्रैवल गाइड

महाशिवरात्रि को सेलिब्रेट करने के लिए वाराणसी से बेहतर क्या हो सकता है। कार्निवल के लिए गोवा, स्नोबोर्डिंग के लिए गुलमर्ग और तिब्बतन न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लद्दाख या फिर मैक्लोडगंज की प्लानिंग कर सकते हैं। इसके साथ मेघालय के बॉर्डर टाउन दाउकी का प्लान बना सकते हैं। इस माह होने वाले खास फेस्टिवल्स की बात करें, तो सुला फेस्ट, काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल, सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला, अडूर गजमेला, जैसलमेर फेस्टिवल, गोवा कार्निवल आदि में हिस्सा ले सकते हैं।

मार्च 2020

7-8 मार्च वीकेंड्स, 9 मार्च (सोमवार) को छुट्टी लें, 10 मार्च होली की छुट्टी है।

ट्रैवल गाइड

इस माह चार दिन की छुट्टी को बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं। वृंदावन-मथुरा, बरसाना की विश्व प्रसिद्ध होली का आनंद ले सकते हैं। अगर कुछ हट कर प्लान बनाना चाहते हैं, तो सिक्किम जा सकते हैं। प्रकृति और वाटरफॉल के बीच की छुट्टियां यादगार रहेंगी। विदेश का प्लान बना रहे हैं, तो इटली और साउथ अफ्रीका बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस माह इंटरनेशनल योग फेस्टिवल, मायोको, मेवाड़ फेस्टिवल आदि में हिस्सा ले सकते हैं।

अप्रैल 2020

2 अप्रैल (वृहस्पतिवार) राम नवमी, 3 अप्रैल (शुक्रवार) को छुट्टी लें, 4-5 अप्रैल (वीकेंड्स), 6 अप्रैल महावीर जयंती की छुट्टी, 10 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे औऱ 11-12 अप्रैल (वीकेंड्स)

ट्रैवल गाइड

इस दौरान आप गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके साथ डलहौजी, दार्जिलिंग के अलावा केरल भी जा सकते हैं। इस दौरान केरल में स्थानीय फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं। विदेश यात्रा के लिए बाली, स्कूबा डाइविंग के लिए मालदीव की योजना बना सकते हैं। इस माह आओलिंग फेस्टिवल, मोपिन फेस्टिवल, ट्यूलिप फेस्टिवल, बीहू फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं।

मई 2020

23-24 मई (वीकेंड्स), 25 मई (सोमवार) ईद-उल-फितर की छुट्टी

ट्रैवल गाइड

इस दौरान आप माउंट आबू, दार्जिलिंग, लक्षद्वीप, कुन्नूर, ऊटी, वायनाड आदि का प्लान बना सकते हैं, क्योंकि इस दौरान यहां का मौसम अनुकूल होता है। एडवेंचर पसंद है, तो हिमाचल प्रदेश की पार्वती वैली में खीरगंगा ट्रैक जा सकते हैं। इसके अलावा रणथम्भौर का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। नॉर्थ ईस्ट जाना हो, तो तवांग अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस माह आप मोअत्सू फेस्टिवल, थ्रिसुर पुरम, माउंट आबू समर फेस्टिवल आदि का हिस्सा बन सकते हैं।

जून 2020

इस माह में कोई लंबा वीकेंड नहीं है, लेकिन स्कूल की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं, इसलिए बच्चों के हिसाब से ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

ट्रैवल गाइड

फैमिली ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। अगर हिल स्टेशन की योजना बना रहे हैं, तो मनाली, डलहौजी, नैनीताल, गंगटोक, अंडमान, कुर्ग, अल्लेपी आदि की योजना बना सकते हैं। इस दौरान यहां का मौसम अनुकूल होता है। अगर धार्मिक पर्यटन की योजना बना रहे हैं तो जगन्नाथपुरी रथयात्रा में शामिल हो सकते हैं। इस माह गंगा दशहरा, शिमला समर फेस्टिवल, कोट्टियोर उत्सवम, अंबूबाची मेला, सिल्क रूट फेस्टिवल, पुरी रथ यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।

जुलाई 2020

इस माह में भी कोई लंबा वीकेंड नहीं है।

ट्रैवल गाइड

इस माह में मानसून की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में ट्रिप को मानसून का ध्यान रखकर प्लान करना होगा। इस दौरान मानसून की खूबसूरती को निहारने, ओरछा, मांडू, उदयपुर, नीलगिरि, शिलांग, कुर्ग, केरल, लद्दाख की योजना बना सकते हैं। इस माह हेमिस फेस्टिवल, चंपकुल्म बोट रेस, ड्री फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं।

अगस्त 2020

8-9 अगस्त (वीकेंड्स), 10 (सोमवार) को छुट्टी लें, तो 11 (मंगलवार) को जन्माष्टमी की छुट्टी है।

ट्रैवल गाइड

मानसून की खूबसूरती को निहारने केरल जा सकते हैं। कर्नाटक के अगुंबे, चेरापूंजी, महाबलेश्वर, कन्याकुमारी, खजुराहो, लोनावला का ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। धार्मिक यात्रा यानि जन्माष्टमी के लिए मथुरा-वृंदावन जा सकते हैं। इसके अलावा, वैली ऑफ फ्लावर (उत्तराखंड), याक सफारी के लिए लाहुल, वाटरफॉल के लिए मसूरी की योजना बना सकते हैं। इस माह नेहरू बोट रेस (केरल), गणेश चतुर्थी, फेटे डे पुडुचेरी का हिस्सा बन सकते हैं।

सितंबर 2020

इस माह में कोई लंबा वीकेंड नहीं है, लेकिन इस दौरान देश के कई शहरों का तापमान घूमने के लिए बहतु ही अच्छा होता है। अगर छुट्टियों को मैनेज कर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो इन जगहों को शामिल कर सकते हैं।

ट्रैवल गाइड

इस दौरान कलिमपोंग जा सकते हैं, जो बर्ड वॉचिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग के लिए बेहतरीन जगह है। बीच की मस्ती के लिए दमन और दीव जा सकते हैं। यहां बीच के अलावा आसपास कई मंदिर भी हैं। अरुणाचल के पुराने शहरों में सए एक जीरो वैली जा सकते हैं। जो प्रकृति के बीच वक्त गुजारने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां टैली घाटी वन्य जीव अभ्यारण्य, मेघना गुफा मंदिर, जीरो पुटो, पाइन बाग और डोलो-मांडो जरूर घूमें। धर्मशाला, महाबलीपुरम, लेह, मुन्नार आदि की योजना भी बना सकते हैं।

अक्टूबर 2020

2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी, 3-4 अक्टूबर (वीकेंड)

ट्रैवल गाइड

यह सीजन रिवर रॉफ्टिंग के लिए बेहतर होता है। ऐसे में ऋषिकेश की योजना बना सकते हैं। यहां मंदिरों के दर्शन के साथ ही गंगा आरती जरूर देखें। पंचमढ़ी भी जा सकते हैं। इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है। ऐतिहासिक गांव हम्पी अक्टूबर में छुट्टियां मनाने के लिहाज से बेहतरीन है। दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता, वाइल्डलाइफ के लिए मानस नेशनल पार्क, फॉक कल्चर के लिए जोधपुर और मैसूर की सैर भी कर सकते हैं।

नवंबर 2020

दीपावली का त्योहार 14 नवंबर शनिवार को है और आप 14-15 नवबंर को छुट्टी प्लान कर सकते हैं। कई जगह भाईदूज की भी छुट्टी होती है। तो 14-16 दिन की छुट्टी होगी आपके पास।

ट्रैवल गाइड

इस माह में हल्की ठंड दस्तक दे चुकी होती है, दूसरी तरफ बारिश की हरियाली अपना रंग बदलने लगती है। इस दौरान आप तारकर्ली महाराष्ट्र जा सकते हैं। बोधया वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, जहां शांति का एहसास होगा। सुंदरवन की योजना बना सकते हैं। नदी, जंगल सफारी, रिजॉर्ट आदि सब कुछ है यहां। इस मौसम में रेगिस्तान की खूबसूरती का आनंद लेना हो तो जैसलमेर अच्छा हो सकता है। यह रंग-बिरंगा शहर आपके लिए परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन भी हो सकता है।

दिसंबर 2020

25 दिसंबर क्रिसमस का त्योहार शुक्रवार को है फिर 26-27 को वीकेंड है।

ट्रैवल गाइड

इस माह में क्रिसमस की छुट्टी के दौरान गोवा जा सकते हैं। समुद्र तट, आकर्षक चर्च, मंदिर, पुराने किले और प्रकृति प्रेमियों को खूब भाता है। राजधानी दिल्ली भी पर्यटकों को खूब लुभाती है। इंडिया गेट, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेंपल, पुराना किला, कुतुब मीनार आदि देख सकते हैं।

खासकर, लोग अक्सर गोवा, पुड्डुचेरी, गोकरणा, उदयपुर, केरल जैसे शहरों में नए साल मनाने का प्लान करते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.