Move to Jagran APP

IRCTC Leh-Ladakh Package: मात्र 41,360 रुपए में करें लेह-लद्दाख की सैर, जानें मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं

IRCTC Leh Ladakh Package अगर आप छुट्टियों में लेह-लद्दाख जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है शानदार मौका। इस पैकेज में आप यहां की कई खूबसूरत वादियों की सैर कर सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2022 12:35 PM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2022 12:35 PM (IST)
IRCTC Leh-Ladakh Package: मात्र 41,360 रुपए में करें लेह-लद्दाख की सैर, जानें मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं
IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है मात्र 41360 रुपए में लेह-लद्दाख घूमने का मौका

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: अगर आप सितंबर माह में कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो लेह का प्लान कर सकते हैं। लेह ऐसी जगह है जहां आप दोस्तों से लेकर फैमिली तक के साथ एंजॉय कर सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है एक शानदार मौका। इस पैकेज के जरिए आप लेह-लद्दाख की सैर मात्र 41,360 रुपए में कर सकते हैं। जिसमें आपके जाने-आने से लेकर रहने खाने-पीने तक का पूरा इंतजाम होगा। 

loksabha election banner

लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका

आईआरसीटीसी का ये पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इसके लिए आपको हैदराबाद से फ्लाइट लेनी होगी। इस पैकेज में आपको शाम घाटी, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग घूमने का मौका मिलेगा।

IRCTC लेह-लद्दाख टूर पैकेज की डिटेल्स

पैकेज का नाम- Leh With Turtuk Ex Hyderabad

डेस्टिनेशन कवर्ड- लेह, शाम घाटी, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग लेक

पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 25th अगस्त, 8 सितबंर  23th सितबंर

कहां से कर सकेंगे सैर- हैदराबाद

IRCTC लेह-लद्दाख टूर पैकेज की कीमत

- इस ट्रिप पर अगर आप अकेले जा रहे हैं तो इसके लिए आपको 46,910 रुपए चुकाने होंगे।

- दो लोगों के लिए 41,965 रुपए का शुल्क देना होगा।

- तीन लोगों के प्रति व्यक्ति कीमत 41,360 रुपए है।

- बच्चों के लिए शुल्क अलग है। अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो बेड के साथ पैकेज की कीमत 39,480 रुपए और बिना बेड के 36,290 रुपए है।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.