Move to Jagran APP

26 फरवरी से फरीदाबाद में शुरू होगी एडवेंचर इवेंट GRITfest, जानें इसके बारे में सब कुछ

यह फेस्ट हरियाणा राज्य स्थित फरीदाबाद जिले के मांगर और धौज गांव में आयोजित किया जाता है जो अरावली रेंज में स्थित है। राज्य सरकार एडवेंचर इवेंट के तीसरे संस्कार की की तैयारी में जुटी हुई है। यहां आप हाईलाइनिंग और हाईकिंग के मजे ले सकते हैं।

By Umanath SinghEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 04:46 PM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 04:46 PM (IST)
26 फरवरी से फरीदाबाद में शुरू होगी एडवेंचर इवेंट GRITfest, जानें इसके बारे में सब कुछ
यह फेस्ट हरियाणा राज्य स्थित फरीदाबाद जिले के मांगर और धौज गांव में आयोजित किया जाता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। जब बात एडवेंचर की आती है, तो मन में ख्याल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर आदि स्थानों का आता है। इसके अलावा, आप दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी एडवेंचर का मजा ले सकते हैं। आप यह सुनकर चौंक गए होंगे कि फरीदाबाद में भी एडवेंचर स्पॉट है, पता नहीं था, तो बता दें कि फरीदाबाद में हर साल फरवरी महीने में अरावली रेंज पर एडवेंचर इवेंट आयोजित किया जाता है। इस इंवेंट को GRITfest कहा जाता है। फेस्ट का यह तीसरा वर्ष है। वहीं, GRITfest 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाने वाला है। अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना चाहते हैं, तो GRITfest में शिरकत कर सकते हैं। आइए, इस फेस्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं-

loksabha election banner

यह फेस्ट हरियाणा राज्य स्थित फरीदाबाद जिले के मांगर और धौज गांव में आयोजित किया जाता है, जो अरावली रेंज में स्थित है। राज्य सरकार एडवेंचर इवेंट के तीसरे संस्कार की की तैयारी में जुटी हुई है। यहां आप पर्वत पर चढ़ सकते हैं, हाईलाइनिंग और हाईकिंग के मजे ले सकते हैं। यह इवेंट तिन दिनों तक चलता है। इन गांवों में आप एशिया के सबसे बड़ी जंगली नीलगाय को भी देख सकते हैं।

मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था आगमन फॉर्म और इको कैंप में की गई है। इन जगहों पर ही आपको भोजन मिल जाएगा। साथ ही सोने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है। अगर आप लग्जरी टेंट चाहते हैं, तो आप यूज कर सकते हैं। तीन दिवसीय इवेंट में लेक शैल सबसे आकर्षण का केंद्र रहता है। यहां पहुंचने के लिए आपको चलकर जाना पड़ेगा। 1 घंटे की हाइकिंग यानी पैदल चकर आप इस जगह पर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा,फिर ट्रेड + बोल्डर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है। फरीदाबाद देश की राजधानी दिल्ली से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि एक समय में धौज क्लाइंबर के लिए सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.