Move to Jagran APP

पीडी और तट्ट डोसे के साथ अदरक वाली कॉफी है नेरियामंगलम की खासियत

नेरियामंगलम आकर घूमने के साथ ही यहां के खानपान का जायका लेना न भूलें। जानते हैं यहां के मशहूर स्ट्रीट फूड्स के बारे में।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Mon, 17 Dec 2018 12:04 PM (IST)Updated: Mon, 17 Dec 2018 12:04 PM (IST)
पीडी और तट्ट डोसे के साथ अदरक वाली कॉफी है नेरियामंगलम की खासियत
पीडी और तट्ट डोसे के साथ अदरक वाली कॉफी है नेरियामंगलम की खासियत

इडली और डोसा तो दक्षिण भारत की पहचान है। मतलब यहां आकर इसका जायका लेने से तो कोई चूक ही नहीं सकता। साउथ इंडिया के किसी भी शहर में घूमने की प्लानिंग कर लें कुछ एक चीज़ें बहुत ही कॉमन मिलेंगी। तो अगर आप नेरियामंगलम की वादियों में घूमने गए हैं तो मौसम, आवाजाही और घूमने वाली जगहों के साथ-साथ वहां के खानपान के बारे में भी जान लेना जरुरी है। जिससे आप आम डिशेज़ से अलग स्थानीय जायके को भी चख सकें। कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स के साथ वेजिटेरियन से लेकर नॉनवेजटेरियन डिशेज़ की मौजूदगी ये दर्शाती है कि यहां लोग खाने-पीने के कितने शौकिन हैं।

prime article banner

पीडी और तट्ट डोसा का जायका

केरल के सामान्य खानपान का जायका नेरियामंगलम में भी लिया जा सकता है। हालांकि लगभग सभी होटलों में उत्तर भारत के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर भोजन की व्यवस्था रहती है। नेरियामंगलम बाजार में खाने के कई ठिकाने उपलब्ध हैं। सविता होटल, मलयाली, अरेबियन फूड कोर्ट आदि खाने की दुकानें पर्यटकों की आवाजाही से भरी रहती हैं। मुन्नार जैसे सुपरिचित स्थल का गेटवे होने के नाते ये दुकानें हमेशा गुलजार रहती हैं। इन दुकानों में स्थानीय व्यंजन, जैसे-पीडी, तट्ट-डोसा आदि तो मिलते ही हैं, साथ ही उत्तर भारतीय पर्यटकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर चपाती और सब्जी की व्यवस्था भी रहती है। यहां किसी भी चाय की दुकान पर खड़े होकर स्थानीय चाय और फिल्टर कॉफी का लुत्फ लिया जा सकता है। जब रात गहराती है, तब तट्ट डोसा और ऑमलेट का स्वाद और बढ़ जाता है। इनके अतिरिक्त 'कल्ल शाप' या 'शाप' अर्थात ताड़ी के ठिकानों पर शानदार मांसाहारी खानों का लुत्फ लिया जा सकता है। ताड़ी की दुकानों पर तरह-तरह की मछलियों, सी-फूड और मटन आदि के व्यंजनों का लुत्फ लिया जा सकता है। उन दुकानों पर लोग ताड़ी से ज्यादा वहां के मांसाहारी खाने के लिए आते हैं। उन दुकानों का स्वाद दूर-दूर से लोगों को खींच लाता है।

चुक्कापी : अदरक वाली कॉफी

तुकपालम पुल के पूर्वी छोर पर कुछ छोटी-छोटी दुकाने हैं, जिनमें से एक दुकान पर शानदार 'मुलग बज्जी' (मिर्च के पकौड़े) और 'चुक्कापी' (अदरक वाली कॉफी) मिलती है। उस दुकान पर आने वाले लोग जानते हैं कि मिर्च के पकौड़ों के साथ मिलने वाली वैसी चटनी दक्षिण भारत में और कहीं नहीं मिलती।

कम ऑप्शन्स हैं लेकिन लाजवाब हैं। जिन्हें आप खाने के बाद बरसों तक याद रखेंगे। तो केरल में किसी भी जगह जाने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ी देर नेरियामंगलम की हसीन वादियों में जरूर गुजार कर जाएं।  

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.