Move to Jagran APP

कुल्थ की खिचड़ी, उड़द दाल की बड़ी और सिड्डू का अनोखा स्वाद है, हिमाचल की खास पहचान

हिमालय की खूबसूरत वादियों में घूमने का तो अलग मजा है ही साथ ही यहां के जायके भी एक बार चखने के बाद भूल नहीं पाएंगे आप। तो आइए जानते हैं यहां के मशहूर खानपान के बारे में...

By Priyanka SinghEdited By: Published: Fri, 09 Aug 2019 01:53 PM (IST)Updated: Sun, 11 Aug 2019 08:00 AM (IST)
कुल्थ की खिचड़ी, उड़द दाल की बड़ी और सिड्डू का अनोखा स्वाद है, हिमाचल की खास पहचान
कुल्थ की खिचड़ी, उड़द दाल की बड़ी और सिड्डू का अनोखा स्वाद है, हिमाचल की खास पहचान

हिमाचल के खानों पर मौसम का असर साफतौर से देखा जा सकता है। सर्दियों में जहां शरीर को गर्म रखने वाले भोजन बनाए और खाए जाते हैं, वहीं गर्मियों में शीतलता देने वाले खानों पर जोर दिया जाता है। औसतन एक पहाड़ी व्यक्ति दिन भर में 10 से 20 किलोमीटर पैदल चल लेता है, ऐसे में शरीर को ऊर्जा की बहुत जरूरत होती है, इसलिए खानों में पौष्टिकता का बड़ा महत्व है। सर्दियों के व्यंजनों में कुल्थ की खिचड़ी, उड़द की दाल की बड़ी, खट्टी बड़ी, सेपू बड़ी, बरेंदरी बड़ी और मक्के की रोटी खाई जाती है। यहां साल भर सिड्डू खाने का भी चलन है। चावल के आटे में मेवा या सब्जी भरकर भाप में पकाया गया सिड्डू चटनी के साथ गर्मागर्म परोसा जाता है। यह अपने आप में पूरा भोजन होता है।

loksabha election banner

पांगणा में फूड पर्यटन

तत्तापानी के नजदीक ही एक जगह है पांगणा। यहां पर आजकल एक अनोखी पहल की गई है। यहां के स्थानीय लोग समुदाय आधारित फूड पर्यटन योजना चला रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत पाक कला कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं द्वारा स्थानीय व्यंजन बनाकर परोसे जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य पर्यटकों में हिमाचली स्वाद को लोकप्रिय बनाना है। यहां की ग्रामीण महिलाएं तरह-तरह की बडि़यां बनाने में पारंगत हैं। इस क्षेत्र में राजमा का भी अपना स्वाद है। जैसे-जैसे आप पहाड़ों की ऊंचाई की ओर जाएंगे, भोजन में मांसाहार की बहुलता देखने को मिल जाएगी। यहां बकरे का मांस तेज चटखदार मसलों के साथ पकाया जाता है। विवाह या अन्य सहभोज में सुकेती धाम का आनंद ले सकता है। इसमें धुली दाल, सेपुबड़ी, बदाने का मीठा, आलू-राजमा, कोहल का मदरा, उड़द की दाल, मक्के की रोटी और कढ़ी जैसे पारंपरिक व्यंजन परोसे जाते हैं। ये व्यंजन औषधीय गुणों से भरपूर हैं। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.