Move to Jagran APP

ट्रैवल फेस्टिवल : वीकेंड में दिल्ली के आसपास इन कल्चर फेस्टिवल का उठा सकते हैं लुफ्त, जानें क्या है खास

आप अगर म्यूजिक लवर है, तो इस फेस्टिवल में आपको बेशक बड़ा मजा आएगा.

By Pratima JaiswalEdited By: Published: Fri, 02 Feb 2018 05:39 PM (IST)Updated: Sat, 03 Feb 2018 06:00 AM (IST)
ट्रैवल फेस्टिवल : वीकेंड में दिल्ली के आसपास इन कल्चर फेस्टिवल का उठा सकते हैं लुफ्त, जानें क्या है खास
ट्रैवल फेस्टिवल : वीकेंड में दिल्ली के आसपास इन कल्चर फेस्टिवल का उठा सकते हैं लुफ्त, जानें क्या है खास

prime article banner
v>वीकेंड आ चुका है. ऐसे में आपने कहीं घूमने-फिरने का प्लान नहीं किया है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है किसी जगह पर निकलने से पहले आप इस कल्चर लिस्ट को पढ़कर बेहतरीन फेस्टिवल का लुफ्त उठा सकते हैं. आप अगर आर्ट लवर हैं, तो आपको इन इंवेट्स में और भी मजा आने वाला है. 
सूरजकुंड मेला (2-18 फरवरी) 
आप भारत के अलग-अलग राज्यों के रंग और संस्कृति के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको सूरजकुंड मेले में बहुत मजा आएगा. इस बार मेले की थीम उत्तरप्रदेश रखी गई है. 
कहां : फरीदाबाद में लगने वाले इस मेले की दूरी साउथ दिल्ली से आपको पास पड़ेगी. दिल्ली एयरपोर्ट से 40-45 मिनट में आप टैक्सी से यहां पहुंच सकते हैं. आप चाहें तो दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन से भी यहां पहुंच सकते हैं. 
उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल (9-11 फरवरी) 
 
आप अगर म्यूजिक लवर है, तो इस फेस्टिवल में आपको बेशक बड़ा मजा आएगा. 
इस फेस्टिवल की सबसे खास बात ये है कि यहां दुनिया भर से 100 से ज्यादा आर्टिस्ट यहां परफॉर्म करते हैं. आप अगर म्यूजिक में अच्छे हैं, तो आपको यहां परफॉर्म करने का मौका भी मिल सकता है. 
कहां : राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल के लिए गांधी ग्राउंड, फतेह सागर पाल में पहुंचना होगा. 
एनएसआईसी एक्जीबिशन (9-12 फरवरी) 
यहां आप इंडिया आर्ट फेयर का मजा ले सकते हैं. लघु उघोगों को बढ़ावा देने वाली इस संस्था में इस इंवेट के दौरान आपको पेटिंग, नई मशीने और कई किताबों के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
कहां : दिल्ली के ओखला में इस एनएसआईसी में आने के लिए आपको एनएसआईसी ओखला मेट्रो स्टेशन (वायलेट लाइन) में उतरना पड़ेगा. 
अलवर फेस्टिवल (13-15 फरवरी) 
तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में आप कल्चर डांस, पेंटिग्स, फिल्म शो, नुक्कड़ नाटक का मजा ले सकते हैं. 
कहां : दिल्ली और जयपुर से आप टैक्सी, बस लेकर आसानी से अलवर पहुंच सकते हैं. 
 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK