Move to Jagran APP

राजस्थान का अनोखा हिलस्टेशन है ‘माउंट आबू’, समर फेस्टिवल में देखें राजसी रंग

सनसेट प्वाइंट से दो किलोमीटर दूर कपल के यहां हनीमून प्वाइंट बना हुआ है. शाम के वक्त यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है, यह ‘आंद्रा प्वाइंट’ के नाम से भी जाना जाता है.

By Pratima JaiswalEdited By: Published: Mon, 30 Apr 2018 05:47 PM (IST)Updated: Mon, 30 Apr 2018 05:57 PM (IST)
राजस्थान का अनोखा हिलस्टेशन है ‘माउंट आबू’, समर फेस्टिवल में देखें राजसी रंग
राजस्थान का अनोखा हिलस्टेशन है ‘माउंट आबू’, समर फेस्टिवल में देखें राजसी रंग

 राजस्थान का खूबसूरत हिल स्टेशन माउंट आबू. जहां हर साल मई-जून के महीने में समर फेस्टिवल बनाया जाता है. इन दौरान यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है. कई पर्यटक इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए यहां आते हैं. आपको राजस्थान के राजसी रंग देखने हो, तो आप माउंट आबू घूम सकते हैं. यहां नक्की झील के पास बोट रेसिंग और लोकनृत्य होता है. इस फेस्टिवल के अलावा यहां ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए. 

loksabha election banner

नक्की झील

राजस्थान के माउंट आबू में 3937 फुट की ऊंचाई पर स्थित नक्की झील लगभग ढाई किलोमीटर के दायरे में है, जहां बोटिंग करने का लुत्फ अलग ही है. हरीभरी वादियां, खजूर के वृक्षों की कतारें, पहाडि़यों से घिरी झील और झील के बीच आईलैंड, कुल मिलाकर देखें तो सारा दृश्य बहुत ही मनमोहक है.

सनसेट प्वाइंट

यहां से देखिए, सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा, ढलते सूर्य की सुनहरी रंगत कुछ पलों के लिए पर्वत श्रृंखलाओं को कैसे स्वर्ण मुकुट पहना देती है. यहां डूबता सूरज ‘बॉल’ की तरह लटकते हुए दिखता है.

हनीमून प्वाइंट

सनसेट प्वाइंट से दो किलोमीटर दूर कपल के यहां हनीमून प्वाइंट बना हुआ है. शाम के वक्त यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है, यह ‘आंद्रा प्वाइंट’ के नाम से भी जाना जाता है. 

टॉड रॉक: नक्की झील से कुछ दूरी पर ही स्थित टॉड रॉक चट्टान है, जिसकी आकृति मेंढक की तरह है, जो सैलानियों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है.

 

ऐसे जाएं 

माउंट आबू के पास उदयपुर एयरपोर्ट है, जो 185 कि.मी. दूर है. इसी प्रकार अहमदाबाद एयरपोर्ट 235 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जबकि जोधपुर हवाई अड्डा 267 किलोमीटर दूर है.

माउंट आबू का निकटतम रेलवे स्टेशन आबू रोड है जो कि मात्र 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह रेलवे स्टेशन दिल्ली-अहमदाबाद बड़ी लाईन (ब्रॉडगेज) पर है जहां सभी ट्रेन रुकती है. 

घूमने के लिए बेस्ट टाइम

माउंट अबू का मौसम पूरे साल खुशनुमा रहता है. नवम्बर से मार्च जाने के लिए बेस्ट टाइम है. 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.