Move to Jagran APP

Best Places For Summer Vacation: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, जहां बिता सकते हैं सुकून के पल

Best Places For Summer Vacation अगर आप भी छुट्टियों पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां मौसम भी सुहाना हो और आप सुकून के पल बिता सकते हैं। आइए जानें इन जगहों के बारे में...

By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayPublished: Wed, 29 Mar 2023 01:57 PM (IST)Updated: Wed, 29 Mar 2023 01:57 PM (IST)
Best Places For Summer Vacation: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, जहां बिता सकते हैं सुकून के पल
Best Places For Summer Vacation :गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Best Places For Summer Vacation: हमारे देश में एक से बढ़कर एक घूमने वाली जगह हैं। गर्मियों के मौसम में लोग ठंडी जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां पहाड़ या समुद्र के किनारे सुकून के पल बिता सके और सुहाने मौसम का उठा सकते हैं आनंद। अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियां मनाने का मन बना रहे हैं, तो आज आपको कुछ ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन्स के बारे में बताएंगे, जहां आप वेकेशन का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानें...

loksabha election banner

दार्जिलिंग

View this post on Instagram

A post shared by Darjeeling | The Queen of Hills (@darjeelingtips)

समर वेकेशन के लिए दार्जिलिंग एक बेहतरीन जगह है। यहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन गर्मी के मौसम में सैलानियों की भीड़ बढ़ जाती है। दार्जिलिंग को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। आप यहां बर्फ से ढके कंचनजंगा का खास नजारा देख सकते हैं। हरे-भरे चाय के बगवानों की खूबसूरती लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। 

शिलांग

मेघालय की राजधानी शिलांग फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां की झील-झरनें पर्यटकों का मन मोह लेती हैं। जब भी आप दोस्तों या परिवार के साथ शिलांग घूमने जाए, तो एलीफेंट फॉल्स देखना न भूलें। यह झरना हाथी की तरह दिखाई देता है । अगर आप प्रकृतिक चीज़ों से रू-ब-रू होना चाहते हैं, तो शिलांग सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

औली

औली को मिनी स्वीटजरलैंड भी कहा जाता है। यह दुनियाभर में स्कीइंग एक्टिविटी के लिए मशहूर है। गर्मियों की छुट्टियों में आप यहां ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं। यहां त्रिशुल पीक की खूबसूरती आप देखते ही रहा जाएंगे। अगर आप एडवेंचर लवर्स हैं, तो चिनाब झील जरूर देखें।

लद्दाख

View this post on Instagram

A post shared by Travelling_Ladakh (@travelling_ladakh)

लद्दाख बेहद ही खूबसूरत जगह है। हर कोई यहां की हसीन वादियों का दीदार करना चाहता है। यहां की बर्फबारी आकर्षण का केन्द्र है। अगर आप गर्मियों में लद्दाख घूमने जा रहे हैं, तो पैंगोंग झील को देखना न करें मिस। इस झील की खूबसूरती देखते बनती है। इसके अलावा आप मैग्नेटिक हिल, जंस्कार घाटी आदि पर्यटन स्थल भी देख सकते हैं।

मुन्नार

View this post on Instagram

A post shared by Munnar Travel Planners (@munnartravelplanners)

मुन्नार केरल का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो यहां जरूर घूमने जाएं। आप यहां कुंडला झील, एरविकुलम नेशनल पार्क जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आपको यहां बेहद खूबसूरत झरने देखने को मिल जाएंगे। यहां का मौसम काफी सुहावना होता है।

Picture Courtesy: Instagram/munnartravelplanners//darjeelingtips//travelling_ladakh/


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.