Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपका पार्टनर भी आपको कर रहा है Use, मिलने लगें ये 4 इशारे तो समझ लीजिए झूठा है उसका प्यार

    कई बार आपका पार्टनर आपको (Partner Behaviour) कंट्रोलिंग बिहेवियर का उपयोग करके आपको मैनिपुलेट करने की कोशिश कर सकता है। वह आपको बता सकता है कि आप क्या पहनना चाहिए क्या खाना चाहिए और क्या करना चाहिए। ऐसे में अगर वह यह सब हरकत करता है तो आप को समझ लेना चाहिए कि आपका पार्टनर आपको मैनिपुलेट कर रहा है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 02 Jan 2025 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    कई बार पार्टनर सामने वाले से लगातार झूठ बोलने लगता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। partner behavioral health अगर आपका पार्टनर आपको मैनिपुलेट कर रहा है तो यह जानना बहुत अहम है। क्योंकि बिना कुछ ज्यादा जाने आप आगे कोई फैसला नहीं ल सकते। ऐसे में आपके पार्टनर के भीतर क्या चल रहा है यह समझना जरूरी हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी निशानियों के बारे में बताएंगे जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर आपको मैनिपुलेट (partner manipulates me) तो नहीं कर रहा है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल्ट ट्रिपिंग का लेगा सहारा

     

    आपका पार्टनर आपको गिल्ट ट्रिपिंग का उपयोग करके आपको मैनिपुलेट (partner manipulative test) करने की कोशिश कर सकता है। वह आपको महसूस करा सकता है कि आप उसके लिए पर्याप्त नहीं हैं या आप उसकी जरूरतों को पूरा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वो आपको सारी परेशानियों का सबब बताएगा। 

    यह भी पढ़ें : गलत तरीके से पार्टनर को Hug करके भी तकलीफ देते हैं लोग, यह है सही तरीका- साथी भी हो जाएगा खुश

    करेगा इमोशनल ब्लैकमेलिंग

    आपका साथी जब आपको (Emotional blackmailing) का उपयोग करके आपको मैनिपुलेट करने की कोशिश कर सकता है। वह आपको महसूस करा सकता है कि अगर आप उसकी बात नहीं मानते हैं तो वह उदास या नाराज हो जाएगा। ऐसे में आपके सामने कोई विकल्प नहीं बचता है। 

    आपसे बोलेगा लगातार झूठ

    जब आपका पार्टनर आपको लाइज़ और झूठ बोलकर मैनिपुलेट करने की कोशिश करता है तो समझ लीजिए वह आपसे लगातार झूठ बोल रहा है। ऐसा करके वह आपको गलत जानकारी दे सकता है या आपको झूठी उम्मीदें दे सकता है। झूठ बोलने के दौरान वह आपसे बहुत अच्छे से बात करेगा। 

    गैसलाइटिंग का भी लेगा सहारा

    आपका पार्टनर आपको गैसलाइटिंग का उपयोग करके आपको मैनिपुलेट करने की कोशिश कर सकता है। वह आपको महसूस करा सकता है कि आप पागल हो रहे हैं या आपकी याददाश्त खराब हो रही है।

    ऐसे में वह आपको झूठा साबित करने की कोशिश करेगा। यह दिखाएगा कि आप झूठ बोल रहे हो या आपकी याददाश्त कमजोर है। इसके साथ ही आपको इजोलेशन का उपयोग करके आपको मैनिपुलेट करने की कोशिश कर सकता है। वह आपको अपने दोस्तों और परिवार से दूर करने की कोशिश कर सकता है।

    फिर करेगा इमोशनल अपील

    ऐसे में आपका पार्टनर आपको partner manipulates me का उपयोग करके आपको मैनिपुलेट करने की कोशिश कर सकता है। वह आपको महसूस करा सकता है कि आप उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और अगर आप उसकी बात नहीं मानते हैं तो वह उदास या नाराज हो जाएगा। इन साइनों को पहचानने से आप अपने पार्टनर की मैनिपुलेटिंग टैक्टिक्स को समझ सकते हैं और अपने आप को बचा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : भूलकर भी रात को Salad में न खाएं कच्ची प्याज, नुकसान इतने हैं जान जाएंगे तो पकड़ लेंगे सिर