Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के सामने भूलकर भी Husband Wife को नहीं करने चाहिए ये काम, पड़ता है बहुत गलत असर

    परिवार में जब Husband and Wife की फाइट होती है तो बच्चों पर इसका बहुत गलत असर पड़ता है। बच्चे माता पिता को लड़कर बहुत डिप्रेस फील करते हैं। आपको अंदाजा तक नहीं होता आपके बच्चों की सेहत से लेकर उनके करियर पर इसका काफी असर पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि अपनी लड़ाईयां अपने बेडरूम तक ही आप सीमित रखें।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 28 Dec 2024 09:38 AM (IST)
    Hero Image
    Husband Wife Fight के झगड़े से बच्चों पर मानसिक प्रभाव पड़ता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Husband wife Relationship छोटे बच्चों के सामने हस्बैंड-वाइफ के बीच के रिश्ते को लेकर कुछ बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं। लेकिन आधुनिकता के इस दौर में पति पत्नी अपने बच्चों के सामने वह काम भी करने लगते हैं जिन्हें करने से उन्हें बचना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा इसलिए कि बच्चों के दिमाग पर ऐसा करने से काफी गलत असर पड़ता है। बच्चे मासूम होते हैं बड़े जो काम उनके सामने करते हैं बड़े होकर बच्चे वही चीजें दोहराते हैं। इसलिए कोशिश करनी चाहिए पति पत्नी बच्चों के सामने ऐसे काम करने से बचें।

    यह भी पढ़ें : Relationship में आने के बाद अपनी इन 5 आदतों को कहें गुडबाय, देर हुई तो खुद करेंगे पछतावा 

    लड़ाई-झगड़ा करने से करें परहेज

    Husband wife Relationship बहुत अहम रिश्ता होता है। हस्बैंड-वाइफ के बीच लड़ाई-झगड़ा करने से बच्चों के मन में नकारात्मकता पैदा हो सकती है। जब बच्चा अपने मम्मी पापा को लड़ाई करते हुए देखता है तो उसके दिमाग पर नकारात्मकता पैदा होती है। आगे चलकर बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है।

    गाली-गलौज तो बिल्कुल न करें

    बच्चों के सामने हस्बैंड-वाइफ के बीच गाली-गलौज करने से बच्चों को गलत शब्दों का उपयोग करने की आदत पड़ सकती है। जब आप बच्चाें के सामने गलत शब्दाें का उपयोग करते हैं तो बच्चे वही सब दोहराने लगते हैं। इससे आगे चलकर उनकी जुबान पर गाली गलौज चढ़ जाती है। 

    एक दूसरे का न करें अपमान

    छोटे बच्चों के सामने हस्बैंड-वाइफ के बीच अपमान करने से बच्चों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है। जब आप लड़ाई में सारी मर्यादा भूलकर एक दूसरे का अपमान करने लगते हैं। तो बच्चा इससे बहुत प्रभावित होता है। खासकर वह इन बातों को अपने सामने होता देखकर मेंटली भी डिस्टर्ब हो सकता है। 

    न करें भूलकर भी हाथापाई  

    छोटे बच्चों के सामने हस्बैंड-वाइफ को लड़ाई के दौरान हाथापाई तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो समझ लीजिए आपने बच्चे को बहुत ही गलत जोन मे डालने का प्रयास शुरू कर दिया। बच्चा जब अपने आंखों के सामने हाथापाई देखता है तो वह मेंटली बहुत डिस्टर्ब होता है। जब वह बड़ा होता है तो अपने परिजनों से नफरत तक करने लगता है। 

    इन कामों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

    संवाद: हस्बैंड-वाइफ के बीच संवाद करना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे दोनों के बीच के मतभेदों को सुलझाया जा सकता है।

    सम्मान: पति पत्नी के रिश्ते में सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे दोनों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है।

    प्यार और स्नेह: दोनों के बीच प्यार और स्नेह का होना बहुत ही जरूरी है। हस्बैंड-वाइफ के बीच प्यार और स्नेह एक अहम कड़ी है। ऐसा करके आप रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें : सर्दियों में केवल 30 दिन तक नाश्ते में खाएं यह फल, अलमारी में दवाईयों के लिए नहीं रहेगी कोई जगह