बच्चों के सामने भूलकर भी Husband Wife को नहीं करने चाहिए ये काम, पड़ता है बहुत गलत असर
परिवार में जब Husband and Wife की फाइट होती है तो बच्चों पर इसका बहुत गलत असर पड़ता है। बच्चे माता पिता को लड़कर बहुत डिप्रेस फील करते हैं। आपको अंदाजा तक नहीं होता आपके बच्चों की सेहत से लेकर उनके करियर पर इसका काफी असर पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि अपनी लड़ाईयां अपने बेडरूम तक ही आप सीमित रखें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Husband wife Relationship छोटे बच्चों के सामने हस्बैंड-वाइफ के बीच के रिश्ते को लेकर कुछ बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं। लेकिन आधुनिकता के इस दौर में पति पत्नी अपने बच्चों के सामने वह काम भी करने लगते हैं जिन्हें करने से उन्हें बचना चाहिए।
ऐसा इसलिए कि बच्चों के दिमाग पर ऐसा करने से काफी गलत असर पड़ता है। बच्चे मासूम होते हैं बड़े जो काम उनके सामने करते हैं बड़े होकर बच्चे वही चीजें दोहराते हैं। इसलिए कोशिश करनी चाहिए पति पत्नी बच्चों के सामने ऐसे काम करने से बचें।
लड़ाई-झगड़ा करने से करें परहेज
Husband wife Relationship बहुत अहम रिश्ता होता है। हस्बैंड-वाइफ के बीच लड़ाई-झगड़ा करने से बच्चों के मन में नकारात्मकता पैदा हो सकती है। जब बच्चा अपने मम्मी पापा को लड़ाई करते हुए देखता है तो उसके दिमाग पर नकारात्मकता पैदा होती है। आगे चलकर बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है।
गाली-गलौज तो बिल्कुल न करें
बच्चों के सामने हस्बैंड-वाइफ के बीच गाली-गलौज करने से बच्चों को गलत शब्दों का उपयोग करने की आदत पड़ सकती है। जब आप बच्चाें के सामने गलत शब्दाें का उपयोग करते हैं तो बच्चे वही सब दोहराने लगते हैं। इससे आगे चलकर उनकी जुबान पर गाली गलौज चढ़ जाती है।
एक दूसरे का न करें अपमान
छोटे बच्चों के सामने हस्बैंड-वाइफ के बीच अपमान करने से बच्चों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है। जब आप लड़ाई में सारी मर्यादा भूलकर एक दूसरे का अपमान करने लगते हैं। तो बच्चा इससे बहुत प्रभावित होता है। खासकर वह इन बातों को अपने सामने होता देखकर मेंटली भी डिस्टर्ब हो सकता है।
न करें भूलकर भी हाथापाई
छोटे बच्चों के सामने हस्बैंड-वाइफ को लड़ाई के दौरान हाथापाई तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो समझ लीजिए आपने बच्चे को बहुत ही गलत जोन मे डालने का प्रयास शुरू कर दिया। बच्चा जब अपने आंखों के सामने हाथापाई देखता है तो वह मेंटली बहुत डिस्टर्ब होता है। जब वह बड़ा होता है तो अपने परिजनों से नफरत तक करने लगता है।
इन कामों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
संवाद: हस्बैंड-वाइफ के बीच संवाद करना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे दोनों के बीच के मतभेदों को सुलझाया जा सकता है।
सम्मान: पति पत्नी के रिश्ते में सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे दोनों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है।
प्यार और स्नेह: दोनों के बीच प्यार और स्नेह का होना बहुत ही जरूरी है। हस्बैंड-वाइफ के बीच प्यार और स्नेह एक अहम कड़ी है। ऐसा करके आप रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।