Office Tips: वर्कप्लेस पर भूलकर न करें ये गलतियां, करियर पर पड़ सकता है बैड इंपैक्ट

Office Tips अगर आप ऐसा सोचते हैं कि बीमार होने के बाद भी आप ऑफिस जाएंगे तो बॉस और आपके को-वर्कर पर गुड इंपैक्ट पड़ेगा। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। इससे बैड इंपैक्ट पड़ता है। आपके बीमार होने से (संक्रमण फैलने से) अन्य लोग भी बीमार हो सकते हैं।