Move to Jagran APP

World Heritage Day 2022: जानें कब और कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत और इस साल की थीम

World Heritage Day 2022 हर साल पूरी दुनिया भर में 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। विश्व धरोहर दिवस मनाने का मकसद लोगों को इन धरोहरों के बारे में बताने और उनके संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Mon, 18 Apr 2022 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 18 Apr 2022 08:00 AM (IST)
World Heritage Day 2022: जानें कब और कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत और इस साल की थीम
World Heritage Day 2022: विश्व धरोहर दिवस का इतिहास और उद्देश्य

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, World Heritage Day 2022: हर साल 18 अप्रैल का दिन दुनियाभर में 'विश्व विरासत दिवस' (World Heritage Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इन ऐतिहासिक और नेचुरल धरोहरों के संरक्षण तथा महत्व से रूबरू करवाना होता है। इसके अलावा यह दिन दुनिया के अलग-अलग देशों में स्थित ऐसे स्थलों की जानकारी भी देना है जिससे उन्हें इन विरासत के प्रति आकर्षित किया जा सके।

loksabha election banner

विश्व धरोहर दिवस का इतिहास

विश्व धरोहर दिवस को साल 1982 में 18 अप्रैल के दिन मनाने करने की घोषणा की गई थी और इसके 1 साल बाद ही यानी साल 1983 में यूनेस्को महासभा ने इसे पूरी तरह से मान्यता दे दी, जिससे लोगों में सांस्कृतिक विरासत के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़े और वो इसे देखने के साथ ही इसके संरक्षण को लेकर भी अपनी जिम्मेदारी समझें। साल 1982 में 18 अप्रैल के दिन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट के द्वारा पहला 'विश्व विरासत दिवस' ट्यूनीशिया में सेलिब्रेट किया गया था।

विश्व धरोहर दिवस 2022 की थीम

हर साल, वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर ICOMOS (International Council on Monuments and Sites) अपने सदस्यों, आईसीओएमओएस नेशनल और इंटरनेशनल वैज्ञानिक समितियों, कार्य समूहों और भागीदारों द्वारा आयोजित की जाने वाली एक्टिविटीज़ के लिए एक थीम रखता है।

विश्व धरोहर दिवस 2022 की थीम है- “धरोहर और जलवायु

विश्व धरोहर दिवस का उद्देश्य

18 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व धरोहर दिवस का उद्देश्य है दुनियाभर में मानव इतिहास से जुड़े ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों को संरक्षित किया जाए, जिसके लिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है।

विश्व धरोहर दिवस का महत्व

पर्यटन बहुत ही बड़ा माध्यम बना है लोगों को इन धरोहरों को देखने और जानने का। देश के अलग-अलग देशों में स्थित ये धरोहरें प्रकृति के साथ मानव के रचनात्मकता और कलात्मकता को बयां करती हैं। तो इन्हें संरक्षित करना हर एक नागरिक की जिम्मेदारी होनी चाहिए। 

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.