Move to Jagran APP

इन टिप्स एंड ट्रिक्स के साथ बिंदास होकर करें इनवेयर्स की शॉपिंग

इनरवेयर्स की शॉपिंग के दौरान हिचकिचाएं नहीं बल्कि अपनी पसंद और कम्फर्ट पर फोकस करें। आइए जानते हैं कुछ बेसिक टिप्स जो इनरवेयर्स की शॉपिंग में आएंगे आपके काम।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 04:10 PM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 09:00 AM (IST)
इन टिप्स एंड ट्रिक्स के साथ बिंदास होकर करें इनवेयर्स की शॉपिंग
इन टिप्स एंड ट्रिक्स के साथ बिंदास होकर करें इनवेयर्स की शॉपिंग

ज्यादातर लोग कपड़ों की शॉपिंग बहुत मन से करते हैं लेकिन इनरवेयर्स को उतने इत्मीनान से नहीं खरीद पाते हैं। कभी हिचक तो कभी खरीदारी का सही तरीका न पता होने की वजह से वो गलत साइज़ और फैब्रिक के इनरवेयर्स का चयन कर लेते हैं। पैसे लगाने के बाद भी वो कम्फर्ट नहीं मिल पाता जिसकी चाह होती है। ओवर ऑल लुक को परफेक्ट बनाने में आपके इनरवेयर्स का भी बहुत खास रोल होता है। तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स, जो शॉपिंग के दौरान आएंगी आपके बहुत काम। 

loksabha election banner

1. फैशन के लिए अपनी सुविधा के साथ समझौता न करें। सिर्फ दिखावे के लिए ऐसे कपड़े न खरीदें, जिन्हें पहनने पर आपको दिक्कत महसूस हो।

2. इनरवेयर्स खरीदते समय साइज़ का विशेष ध्यान रखें। परफेक्ट फिटिंग के लिए आपको अपना सही साइज़ ज़रूर पता होना चाहिए।

3. ध्यान रखें कि फैब्रिक अच्छी क्वॉलिटी का हो। वह कोमल और सुविधाजनक होना चाहिए। सिंथेटिक फैब्रिक से बचें, वह अकसर स्त्रियों को चुभता है।

4. कुछ ऐसे परिधान ऐसे होते हैं जिनके अंदर से इनरवेयर अलग से नज़र आते हैं। इस वजह से कई बार असुविधा होती है। बेहतर होगा कि ऐसे कपड़ों के लिए सीमलेस इनरवेयर लें।

5. ऐसे कट्स और स्टाइल्स चुनें जो आपके काम के हों। आप जिस तरह के कपड़े अकसर पहनती हों, उनके हिसाब से ही इनरवेयर्स लें।

6. इलास्टिक बैंड्स की टाइटनेस ज़रूर परख लें। कई बार स्ट्रेप्स और बैंड्स की वजह से कंधे और पीठ पर खुजली की समस्या होने लगती है।

7. अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव हो तो ऑर्गेनिक इनरवेयर लेना बेहतर रहेगा। कई बार कपड़ों में प्रयोग किए गए केमिकल्स की वजह से एलर्जी होने लगती है।

8. नए इनरवेयर पहनने से पहले उन पर लगा टैग ज़रूर हटा दें। भले ही ब्रैंड, साइज़ व फैब्रिक याद रखने के लिए उसे संभाल कर रख लें। 

9. समय-समय पर अपना स्टॉक बदलती रहें। उनके पूरी तरह से खराब होने का इंतज़ार न करें। 

10. अगर आप अकसर ही शीयर फैब्रिक या नेट के कपड़े पहनती हों तो कलेक्शन में बहुत ज़्यादा बोल्ड कलर्स के इनरवेयर्स न रखें। 

11.इनरवेयर्स का चयन आपके बाहरी कपड़ों के स्टाइल पर भी निर्भर करता है। लो वेस्ट जींस या स्कट्र्स पहनने वालों को उसी हिसाब के अंडरपैंट्स लेने चाहिए, जिससे कि वे दिखाई न दें।

12. कोशिश करें कि जिस कलर के टॉप, शर्ट, सूट या ब्लाउज़ आप पहन रही हैं, उसी से मेल खाते हुए रंगों की ब्रा भी खरीदें ताकि नज़र आने पर भी वह बहुत खराब न लगे।

13.पीरियड्स के दिनों में साइज़ में बदलाव आ जाता है, इसलिए उन दिनों में इनरवेयर्स की खरीदारी करने से बचना चाहिए।

14.यदि कप साइज़ आपके साइज़ से छोटा होगा तो फिटिंग सही नहीं लगेगी। ऐसे में फुल कवरेज वाली ब्रा ठीक रहेगी। कप साइज़ बड़ा होने पर कप पर सिकुडऩ दिखाई देने लगेगी। नाप का सही अंदाज़ा होने के बाद ही उन्हें खरीदें।

15.खरीदने जितना ही महत्वपूर्ण होता है उन्हें सही ढंग से स्टोर करना। अच्छी तरह से तह लगाकर उन्हें ड्रॉअर में रखें। हो सके तो ब्रा, अंडर पैंट्स और मोज़ों को अलग-अलग जगह पर रखें। 

इनरवेयर्स की सही फिटिंग होने से आपका आत्मविश्वास भी संवरता है, इसलिए इनकी खरीदारी में कोई कोताही, नासमझी या कंजूसी न बरतें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.