Move to Jagran APP

Parenting Mistakes: क्या आप भी परवरिश में कर रहे हैं ये गलतियां? बच्चे बन सकते हैं जिद्दी

Parenting Mistakes अक्सर माता-पिता ये मानना नहीं चाहते है कि उनकी परवरिश में गलतियां हुई हैं और उनका बच्चा जिद्दी हो गया है। माता-पिता को ये समझना होगा कि बच्चे के जिद्दी होने के पीछे उनका हाथ हैं।

By Poonam MehtaEdited By: Published: Tue, 12 Apr 2022 05:27 PM (IST)Updated: Wed, 13 Apr 2022 08:39 AM (IST)
Parenting Mistakes: क्या आप भी परवरिश में कर रहे हैं ये गलतियां? बच्चे बन सकते हैं जिद्दी
Parenting Mistakes: परवरिश में ये गलतियां बच्चे को बना सकती हैं जिद्दी

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parenting Mistakes: कोई भी माता पिता ये नहीं चाहते की उनका बच्चा जिद्दी बने। लेकिन आजकल के पेरेंट्स के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है। कई बार हमें एहसास भी नहीं होता और हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो हमारे बच्चे के गलत व्यवहार की वजह बन जाते हैं।

loksabha election banner

पेरेंट्स कई बार बच्चे को प्यार देने की कोशिश में उन्हें सब कुछ देने लगते हैं। जिससे बच्चों की आदतें बदलने लगती हैं और वह जिद्दी हो जाते हैं। माता-पिता को ये समझना होगा कि बच्चे के जिद्दी होने का कारण वह खुद होते हैं।

हर बात मान लेना

पेरेंट्स अक्सर अपने काम में इतना बिजी हो जाते हैं कि वह अपने बच्चे को टाइम ही नहीं दे पाते। ऐसे में कई माता-पिता बच्चों पर जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च कर लेते हैं। जिससे बच्चे को लगने लगता है कि वह अपनी हर बात आसानी से मनवा सकता है। वहीं, ऐसा न होने पर बच्चा जिद्द करने लगता है और माता पिता काम पर जाने के लिए उनकी हर जिद्द मानने लगते हैं।

बच्चों से काम न करवाना

आमतौर पर पैरेंट्स बच्चों को कोई काम या जिम्मेदारी नहीं देते हैं। बच्चों को घर के काम सिखाने चाहिए इससे उन्हें जिम्मेदारियों का एहसास होगा। बच्चों से खुद का बिस्तर ठीक करने जैसे घर के छोटे-छोटे काम करवाएं। इससे वह खुद को बड़ा और जिम्मेदार महसूस करेंगे।

बच्चों को गिफ्ट देकर मनाना

अक्सर देखा होगा कि जब बच्चा गुस्सा हो जाता है या नाराज हो जाता है तो पेरेंट्स उसे गिफ्ट देकर मनाते हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें। बच्चों को समझाएं की कौन से समय पर गिफ्ट मांगा जा सकता है। उन्हें ये भी सिखाएं कि कैसे न को स्वीकार किया जा सकता। बच्चे ज्यादातर समय पब्लिक प्लेस पर रोने-चिल्लाने लगते हैं। ऐसा करने से उन्हें लगने लगता है की उन्हें उनकी पसंद की चीजें दे दी जाएगी और वह जिद्दी होने लगते हैं।

बड़ों का सम्मान करना सिखाएं  

बच्चों को समझने के लिए माता-पिता उनके दोस्त बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बीच बच्चा ये भूल जाता है कि वह उसके पेरेंट्स हैं। ऐसे में माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह बच्चों को हर बड़े का सम्मान करना सिखाएं।

Picture Courtesy: freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.