नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parenting Tips: बच्चे हैं तो शैतानी और गलती करेंगे ही, लेकिन उन्हें कैसे हैंडल करना है ये पूरी तरह आप पर डिपेंड करता है। ज्यादातर मां-बाप जब बच्चे शैतानी करते हैं, तो सबसे सामने ही उन्हें पीटने लगते हैं या फिर डांटने लग जाते हैं। ये तरीका कभी-कभार के लिए सही है लेकिन हर बार ऐसा करने से बच्चों पर मानसिक रूप से बुरा प्रभाव पड़ता है। तो छोटी-मोटी गलती करने पर बच्चे को टोकने के बजाय पैरंट्स को कुछ इस तरह से करना चाहिए उन्हें हैंडल। 

प्यार से समझाएं

बच्चा जब गलती करे तो बुरी तरह से उस पर चिल्लाने और झल्लाने के बजाय उन्हें प्यार और आराम से समझाएं। पैरंट्स उन्हें बताएं कि जिस तरह की गलती उन्होंने की है उसके क्या नुकसान हो सकते हैं। जिससे बच्चे को समझ आए अपनी गलती। इससे वो अगली बार शैतानी करने से पहले जरूर इस बारे में सोचेगा।

ज्यादा डांटना सही नहीं

गलती ऐसी है जिससे किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है, तो उसके लिए इस तरह से डांटना सही नहीं जिससे बच्चे के मन में डर बैठ जाए। ये डर ऐसा बैठ जाता है जिससे बच्चा बहुत अग्रेसिव भी हो सकता है या फिर दब्बू। माफी लायक गलती है तो उसे ईजली हैडल करें। 

समझाएं लेकिन अकेले में

गलती होने पर बच्चों को सबके सामने की गलती न करें इससे बच्चा बहुत शर्मिंदा फील करता है। अच्छा तरीका है उन्हें प्यार से अकेले ले जाकर समझाना। ये तरीका बहुत काम करता है। साथ ही दूसरे बच्चों से कम्पेयर करने की भी गलती न करें।

गलती सुधारने का तरीका बताएं

गलती होने पर पैरंट्स को बच्चों को टोकने की जगह गलती सुधारने के तरीके बताने चाहिए। पेरेंट्स की जगह आप उनके दोस्त बनकर उनसे बातचीत करने की कोशिश करें। इससे वो अपनी गलती सुधारने की कोशिश करेंगे और आगे से ऐसी कोई भी गलती करने से बचेंगे भी।

Pic credit- freepik 

Edited By: Priyanka Singh