Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year Gift Ideas: नए साल पर पार्टनर, दोस्त या फिर किसी करीबी को गिफ्ट देने के लिए यहां से लें आइडियाज़

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 10:56 AM (IST)

    New Year Gift Ideas साल 2023 आने में कुछ ही घंटे बाकी हैं। जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं। लोग इस मौके को यादगार बनाने के लिए पार्टी करते हैं जश्न मनाते हैं और गिफ्ट्स भी देते हैं। तो गिफ्ट्स के लिए ये ऑप्शन्स हैं बेस्ट।

    Hero Image
    New Year Gift Ideas: न्यू ईयर पर अपनों को दें ये बेहतरीन गिफ्ट्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। New Year Gift Ideas: नया साल किसी त्योहार से कम होता है। बीते कुछ समय से इसे मनाने का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग बेसब्री से इस पल का इंतजार करते हैं। अब कुछ ही समय में साल 2023 दस्तक देने वाला है। ऐसे में उपहारों के बिना नया साल थोड़ा बोरिंग सा लगता है। नए साल का खुमार ही कुुछ ऐसा होता है जिस दिन हर कोई सिर्फ पार्टी और जश्न की तैयारी नहीं करता बल्कि गिफ्ट का भी इंतजार करता है। न्यू ईयर गिफ्ट अपने खास को विश करने का अलग तरीका है। किसी को स्पेशल फील कराना एक अलग ही तरह की खुशी है। तो अगर आप भी अपने किसी खास तो इस मौके पर उपहार देने की सोच रहे हैं तो यहां से लें आइडियाज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज़ 

    किताब: किताबों के शौैकीनों के लिए इससे बेहतरीन कोई उपहार हो ही नहीं सकता। किताबें उपहार के लिए बहुत अच्छी हैं क्योंकि वे न केवल आपको शिक्षित करती हैं बल्कि आपको रिलैक्स भी करती हैं।

    कॉफी मग: गिफ्ट जिसे दे रहे हैं अगर वह कॉफी लवर हैं, तो इसे बिना किसी सेकेंड थॉट नए साल पर कॉफी मग गिफ्ट करें।

    मोबाइल कवर: वे दिन गए जब मोबाइल कवर का इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल की सुरक्षा के लिए किया जाता था। आजकल मोबाइल को खूबसूरत दिखाने के लिए कवर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। तो आप भी इसे गिफ्ट में दे सकते हैं।

    प्यार भरे मैसेज वाला कार्ड: आप अपने दोस्त या करीबी को एक खूबसूरत मैसेज लिखा हुआ कोई कार्ड भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। कार्ड स्पेशल फील कराने का बहुत ही बेहतरीन जरिया होते हैं। 

    बैंबू प्लांट: बैंबू प्लांट को गुड लक माना जाता है। तो नए साल पर आप किसी को ये देकर उसे गुड लक कह सकते हैं। इसे घर में कहीं भी रखा जा सकता है। 

    चॉकलेट बॉक्स: चॉकलेट को किसी भी मौके पर किसी को भी दिया जा सकता है। जो हर किसी को पसंद आता है। फिर चाहे वह आपका जन्मदिन हो, सालगिरह हो या फिर नया साल।

    गिफ्ट कार्ड: सबसे पॉपुलर और पसंदीदा गिफ्ट कार्ड का ऑप्शन है, जिसे आप इस नए साल में किसी खास को गिफ्ट कर सकते हैं। 

    Pic credit- freepik