Move to Jagran APP

Lifestyle Top Stories 26th March: कन्या पूजन के नियमों से लेकर बिना छीले खीरा खाने तक, पढ़ें आज की टॉप खबरें

Lifestyle Top Stories 26th March आज देशभर में चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन मनाया गया। इस दौरान लोग स्कंदमाता की भक्ति में डूबे नजर आएं। वहींआज रमजान का तीसरा दिन भी है। तो चलिए नजर डालें ट्रेवल सेहत और धर्म के क्षेत्र से जुड़ी आज की बड़ी खबरों पर।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaPublished: Sun, 26 Mar 2023 05:15 PM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2023 05:15 PM (IST)
Lifestyle Top Stories 26th March: कन्या पूजन के नियमों से लेकर बिना छीले खीरा खाने तक, पढ़ें आज की टॉप खबरें
पढ़ें लाइफस्टाइल की आज की टॉप 6 खबरें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lifestyle Top Stories: देशभर में इन दिनों नवरात्रि की रौनक देखने को मिल रही है। वहीं, रमजान के पाक महीने की शुरुआत भी हो चुकी है। इसके अलावा चैती छठ महापर्व भी शुरू हो चुका है। इन सबके बीच एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में सेहत और धर्म से जुड़े सभी विषयों की खबरें आप जागरण के लाइस्टाइल सेक्शन में पढ़ सकते हैं। साथ ही आज सेहत, ट्रेवल समेत अन्य कई खबरें भी ट्रेंड में रहीं। तो चलिए नजर डालते हैं आज की सेहत, धर्म और ट्रेवल से जुड़ी कुछ खबरों पर।

loksabha election banner

Chaiti Chhath 2023: चैती छठ पूजा के दूसरे दिन खरना आज, जानिए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त

चैती छठ महापर्व कल्याण 25 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है। आज 26 मार्च को खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा और कल अस्त होते सूर्य देव को दिया जाएगा। फिर अगले दिन 28 मार्च को उदित हो रहे सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन किया जाएग। तो आइए जानते हैं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त और उपवास की विधि। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Cucumber Peel Benefits: क्या आप भी फेंक देते हैं खीरे के छिलके? तो जानें बिना छीले इसे खाने के कई फायदे

गर्मियों का मौसम आते ही लोग अपनी डाइट में ऐसे फूड आइटम्स शामिल करने लगते हैं, जो उन्हें इस सीजन में स्वस्थ रखे। इस मौसम में न सिर्फ शरीर में ठंडक बनाए रखना जरूरी है, बल्कि पानी की पूर्ति करते रहना भी बेहद जरूरी है। गर्मी में कई सारे ऐसे फल मिलते हैं, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल कर आप शरीर में पानी की कमी से बच सकते हैं। खीरा इन्हीं फलों में से एक है। गर्मियों में खीरा खाने से कई सारे फायदे मिलते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग खीरा खाते समय इसके छिलके निकालकर फेंक देते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Chaitra Navratri 2023 Kanya Pujan: चैत्र नवरात्रि में कर रहे हैं कन्या पूजन तो जरूर रखें इन नियमों का ध्यान

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन किया जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन कन्याओं को आदरपूर्वक घर बुलाकर, उनकी पूजा करने से नवरात्रि व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है। साथ ही ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इस वर्ष कन्या पूजन 29 मार्च और कुछ जगहों पर 30 मार्च के दिन किया जाएगा। नवरात्रि में कन्या पूजन के दिन साधकों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Breakup Pain: दिल टूटने पर क्यों होता है दर्द का अहसास? जानें क्या है ब्रेकअप पेन के पीछे का साइंस

प्यार एक ऐसा अहसास है, जो व्यक्ति को खुशी और उत्साह का अनुभव कराता है। किसी के प्यार में पड़ने वाला व्यक्ति अपने अंदर एक साथ कई सारी भावनाओं को महसूस करता है। वह खुश होता है, अपने साथी के साथ हंसता-मुस्कुराता है और छोटी सी बात पर नाराज या परेशान भी हो जाता है। किसी व्यक्ति में प्यार की भावना जितनी प्रबल होती है, उतनी ही तीव्र बिछड़ने का अहसास होता है। अक्सर रिश्ते के टूटने या साथी के अचानक चले जाने से होने वाला दर्द काफी भयावह होता है। लेकिन दिल टूटने या साथी के जाने से आखिर इतना दर्दनाक अनुभव क्यों होता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Tourist Places in Jabalpur: करीब से करना चाहते हैं प्रकृति का अनुभव, तो जबलपुर की ये 5 प्लेसेस होंगी परफेक्ट

हिन्दुस्तान का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की बात ही कुछ अलग है। यहां धार्मिक स्थलों के साथ ही कई सारे एतिहासिक स्थल भी मौजूद हैं। मध्य प्रदेश में ऐसे कई सारे पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जिन्हें देखने देश-दुनिया से कई सारे पर्यटक यहां पहुंचते हैं। एमपी में यूं तो कई सारी मशहूर जगह हैं, लेकिन अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो जहां के शहर जबलपुर में आपको ऐसी कई जगह घूमने को मिलेंगी,जहां आप प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Guru Budh Yuti 2023: बुध और गुरु कर रहे हैं रेवती नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों के लिए यह सप्ताह रहेगा शुभ

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि आज यानी 26 मार्च 2023, रविवार के दिन बुध और गुरु ग्रह रेवती नक्षत्र में एक साथ प्रवेश करेंगे। इन दोनों ग्रहों की युति को बहुत ही शुभ माना जा रहा है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार गुरु ज्ञान के स्वामी हैं और बुद्ध तर्क व गणित के कारक ग्रह हैं। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति से 4 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें बहुत लाभ मिलेगा। साथ ही उन्हें धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं किन राशियों के लिए मार्च महीने का आखिरी सप्ताह रहने वाला है लाभकारी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.