Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Men's Day 2022: महिलाओं को बहुत ज्यादा भाती है पुरुषों की ये खूबियां

    International Mens Day 2022 अगर आप ऐसा सोचते हैं कि महिलाएं पुरुषों के गुड लुक्स पर फिदा होती हैं तो आप कुछ हद तक सही हैं लेकिन पूरी तरह से नहीं। पुरुषों की कुछ और क्वॉलिटीज़ भी महिलाओं को बहुत अट्रैक्ट करती हैं जानेंगे इनके बारे में।

    By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    International Men's Day 2022: महिलाओं को भाती हैं पुरुषों की ये क्वॉलिटीज़

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। International Men's Day 2022: गुड लुक्स..गुड लुक्स और गुड लुक्स...बेशक पुरुष महिलाओं में और महिलाएं पुरुषों में सबसे पहले यही नोटिस करती हैं, लेकिन जब बात साथ में जिंदगी बिताने की होती है, तो गुड लुक्स के अलावा और भी कई दूसरी चीज़ें महिलाओं के लिए बहुत मायने रखती हैं। जिनके बारे में आज हम यहां जानने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कॉन्फिडेंस 

    यहां बात कॉन्फिडेंस की हो रही है न कि ओवर कॉन्फिडेंस। महिलाओं को कॉन्फिडेंट पुरुष बहुत लुभाते हैं। कॉन्फिडेंट पुरुष अपनी किसी भी चीज़ को लेकर इन्सिक्योर नहीं रहते। ये अपनी बात को किसी के सामने रखने में हिचकिचाते नहीं और किसी पर डिपेंड नहीं रहते। पुरुषों की ये क्वॉलिटी महिलाओं को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है। लेकिन वहीं ओवर कॉन्फिडेंस से भरे पुरुष महिलाओं को इरीटेट करने का काम करते हैं। 

    2. मैच्योरिटी

    महिलाओं को मैच्योर पुरुष भी बहुत ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं। मैच्योरिटी जरूरी नहीं बढ़ती उम्र के साथ ही आए। कई बार लाइफ से मिलने वाले एक्सपीरियंस भी आदमी को मैच्योर बना देते हैं। जिसकी झलक उनकी बातों, उनके बिहेवियर से नजर आ जाता है। मैच्योर पुरुष किसी भी बात को सुनते हैं, समझते हैं और फिर अपनी राय देते हैं। न कि आपकी हां में हां मिलाकर हर एक सही-गलत बात को बढ़ावा देते हैं आपको लुभाने के लिए।  

    3. गुड सेंस ऑफ ह्यूमर

    गंभीर, स्टेबल, कॉन्फिडेंट के अलावा हंसी-मजाक करने वाले पुरुष भी महिलाओं को बहुत अच्छे लगते हैं क्योंकि ऐसे पुरुषों के साथ वो बोर फील नहीं करती, हमेशा खुश रहती हैं और उनके साथ कब वक्त निकल जाता है इसका पता ही नहीं चलता। 

    4. फिटनेस फ्रीक

    फिटनेस आजकल हर किसी की प्रियोरिटी बन चुका है, लेकिन अगर आप अभी भी खाओ, पियो और मस्त रहो वाले ढर्रे पर चल रहे हैं, तो आपको बता दें कि महिलाओं को ऐसे पुरुष बिल्कुल नहीं भाते। भले ही सिक्स पैक एब्स न हों, बाइसेप्स न हों लेकिन अगर आप अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक रहते हैं, तो पार्टनर के रूप में आप महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट हैं। 

    5. स्टाइलिश

    कुछ हद तक महिलाएं पुरुषों में ये भी नोटिस करती हैं। आपका ड्रेसिंग स्टाइल काफी हद तक आपकी पर्सनैलिटी को बयां करता है। तो कपड़े चुनते समय बहुत ज्यादा ध्यान रखें। इसका मतलब ये नहीं कि फॉर्मल कपड़े ही पहनें, कलर के साथ एक्सपेरिमेंट न करें। लेकिन हां, भड़कीले कपड़े, रिप्ड जींस, स्लोगन टीशर्ट कई बार महिलाओं को इंप्रेस करने की जगह आपकी बात बिगाड़ सकते हैं।   

    6. रोमांटिक

    रोमांस रिलेशनशिप का बहुत ही जरूरी पार्ट है और महिलाएं चाहती हैं कि उसका पार्टनर थोड़ा बहुत रोमांटिक भी है। भले ही वह हर छोटे-मोटे ओकेजन पर फूल, केक, गिफ्ट न दें या कैंडल लाइट डिनर पर न ले जाए लेकिन जब भी मौका मिलें, उन पर अपना प्यार बरसाने में कोई कसर बाकी न रखें। उन्हें अपना पूरा टाइम दें और थोड़ी-बहुत तारीफ भी करें। 

    Pic credit- freepik