Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Men's Day 2022: भाई, पापा, पति या फ्रेंड को देने के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट आइटम्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 09:48 AM (IST)

    International Mens Day 2022 हर साल 19 नंवबर का दिन इंटरनेशनल मेन्स डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। तो अगर आप भी इस दिन अपने पापा भाई पति या किसी पुरुष दोस्त को गिफ्ट देने की सोच रही हैं तो यहां दिए गए ऑप्शन्स हैं बेस्ट।

    Hero Image
    International Men's Day 2022: भाई, पापा, पति या फ्रेंड को देने के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट आइटम्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। International Men's Day 2022: हां, बिल्कुल पुरुषों के लिए गिफ्ट खरीदना महिलाओं के मुकाबले आसान होता है लेकिन फिर भी कई बार समझ नहीं आता कि ऐसा क्या दें जिससे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए। तो आज हम कुछ ऐसे ही ऑप्शन्स के बारे में जानेंगे, जो हो सकता है आपको बेसिक लगें, लेकिन वो उनके बहुत काम आएंगी। अब पुरुष भी अपने फिटनेस, ग्रूमिंग और स्टाइलिंग पर बहुत ध्यान दे रहे हैं, तो आप उन्हें इससे जुड़ी चीज़ें गिफ्ट करें जिसका वो ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और हर बार दिल से आपका शुक्रिया करें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब मनाया जाता है International Men's Day?

    हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day) मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य पुरुषों और बच्चों के स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और आदर्श पुरुषों के बारे में दुनिया को बताना है। इस दिन समाज, परिवार, विवाह और बच्चों की देखभाल में पुरुषों किस तरह से सहयोग कर रहे हैं, महिलाओं को आगे बढ़ाने में किस तरह से योगदान दे रहे हैं और उनके अचीवमेंट्स पर बात की जाती है।

    1. बियर्ड ग्रूमिंग किट

    बियर्ड रखने का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में पुरुषों में जोरो-शोरों से पॉपुलर हुआ है। तो अगर आपके भी स्पेशन वन बियर्ड रखते हैं, तो आप उन्हें बियर्ड ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर सकती हैं। स्योर आपका ये गिफ्ट उन्हें काफी पसंद आएगा। इसके बाद वो और अच्छी तरह से बियर्ड की स्टाइलिंग और ग्रूमिंग पर ध्यान देंगे। 

    2. किताबें

    पढ़ने वालों के लिए किताबों से अच्छा कोई गिफ्ट हो ही नहीं सकता। हां, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी क्योंकि पढ़ने के शौकीन पुरानी से लेकर लेटेस्ट हर तरह की बुक्स ऑलमोस्ट पढ़ चुके होते हैं, तो आप उन्हें लीग से हटकर कुछ पढ़ने को दें। वैसे आजकल ई बुक्स के भी बहुत सारे ऑप्शन्स हैं, तो आप उन्हें इनका सब्सक्रिप्शन भी लेकर दे सकती हैं। ये भी बहुत अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।

    3. फिटनेस गैजेट

    अपने फिटनेस फ्रीक भाई, पापा या हसबैंड को मेन्स डे पर कोई फिटनेस गैजेट या फिटनेस से जुड़ी दूसरी चीज़ें भी गिफ्ट कर सकती हैं, जो नो डाउट बहुत यूजफुल आइटम हैं। फिटनेस गैजेट से आप उनके प्रति अपने लव और केयर को शो कर सकती हैं। तो इसके लिए फिटनेस बैड, योगा मैट, रनिंग शूज, स्किपिंग रोप बेस्ट हैं।

    4. कस्टमाइज गिफ्ट

    इसके अलावा आप अपने स्पेशल मेन को कस्टमाइज गिफ्ट भी दे सकते हैं। ​जैसे मोबाइल कवर, कॉफी मग या फिर टीशर्ट। इस पर आप उनके या अपने दोनों से जुड़ी किसी मेमोरेबल मोमेंट की फोटो या मैसेज लिखवा सकते हैं। 

    5. वॉलेट्स

    हां, बहुत ही कॉमन गिफ्ट आइडिया है लेकिन पुरुषों सालों-साल एक ही वॉलेट से काम चलाते रहते हैं, तो ये सही वक्त है उनका वॉलेट बदलने का। अच्छे ब्रांड और कलर का वॉलेट बेशक उन्हें पसंद आएगा और जब-जब वो इसका इस्तेमाल करेंगे स्योर आपको याद करेंगे। 

    6. सनग्लासेज

    सनग्लासेज़ न सिर्फ आंखों को धूप और धूल से बचाता है बल्कि स्टाइल में भी चार चांद लगाता है। सनग्लासेज लड़कों के  भी एक्सेसरीज का जरूरी हिस्सा होता है, तो आप कोई उन्हें अच्छी क्वॉलिटी का सनग्लास गिफ्ट करें। 

    Pic credit- freepik