Move to Jagran APP

Happy Women's Day 2020: अपने दोस्तों और परिवार को इन प्यार भरे मैसेज से दें बधाई

Happy Womens Day 2020 Wishes जगह-जगह कला-संस्कृति से जुड़े कई तरह के आयोजन होते हैं तो दफ्तरों में फूल गिफ्ट्स और चॉकलेट्स देने का ट्रेडिशन पिछले कुछ सालों से शुरू हुआ है।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Sat, 07 Mar 2020 01:00 PM (IST)Updated: Sun, 08 Mar 2020 05:41 PM (IST)
Happy Women's Day 2020: अपने दोस्तों और परिवार को इन प्यार भरे मैसेज से दें बधाई
Happy Women's Day 2020: अपने दोस्तों और परिवार को इन प्यार भरे मैसेज से दें बधाई

Happy Women's Day 2020 Wishes:  कभी रिश्तों की तुरपाई करती, तो कभी देश का मान बढ़ाती...घर की रसोई से दहलीज तक जिम्मेदारियों का श्रृंगार कर, सपनों में रंग भरने बाहर निकलती। थकती नहीं चलती जाती है, तभी सशक्त गाथाओं का इतिहास कहलाती है। नारी है ये, शतरूपाशाली है ये।

loksabha election banner

हर साल 8 मार्च का दिन महिलाओं को समर्पित होता है। इस दिन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। जगह-जगह कला-संस्कृति से जुड़े कई तरह के आयोजन होते हैं तो दफ्तरों में फूल, गिफ्ट्स और चॉकलेट्स देने का ट्रेडिशन पिछले कुछ सालों से शुरू हुआ है। ये सभी तरह के आयोजन महिलाओं को स्पेशल फील कराने के लिए होते हैं लेकिन उन्हें आप छोटी-छोटी चीज़ों से खुश कर सकते हैं। तो अगर आप किन्हीं वजहों से ये सारी चीज़ें नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों, अपनी प्रिय महिलाओं को आप इन प्यार भरे मैसेज से भी इस दिन की बधाई दे सकते हैं। चाहें तो इन मैसेज तो उस पूरे दिन के लिए अपना वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस भी बना सकते हैं।

International Women's Day 2020 Wishes in Hindi

1. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

पर एक 'स्त्री' अकेली ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए

महिला दिवस की हार्दिक बधाई

2. नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो

टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो

हर जान की तुम ही तो आधार हो

नफरत की दुनिया में तुम ही तो प्यार हो

उठो अपने अस्तित्व को संभालो

केवल एक दिन ही नहीं

हर दिन के लिए तुम खास हो

Happy Women's Day

कब शुरू हुआ महिला दिवस?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक मज़दूर आंदोलन से उपजा है। इसका बीजारोपण साल 1908 में हुआ था जब 15 हज़ार औरतों ने न्यूयॉर्क शहर में मार्च निकालकर नौकरी में कम घंटों की मांग की थी। इसके अलावा उनकी मांग थी कि उन्हें बेहतर वेतन दिया जाए और मतदान करने का अधिकार भी दिया जाए। एक साल बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमरीका ने इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित कर दिया।

 

3. नारी एक मां है उसकी पूजा करो,

नारी एक बहन है उसका स्नेह करो,

नारी एक भाभी है उसका आदर करो,

नारी एक पत्नी है उसका प्रेम करो,

नारी एक औरत है उसका सम्मान करो।

महिला दिवस की बधाई।

4. मां है वो, बेटी है वो,

बहन है वो तो कभी पत्नी है वो

जीवन के हर सुख दुख में शामिल है वो

शक्ति है वो, प्रेरणा है वो

नमन है उन सब नारियों को

जीवन के हर मोड़ पर, हमारा साथ देती है वो!

Happy Women's day

5. तुम चहकती रहो, तुम महकती रहो,

तुम प्रेरणा बनकर, चमकती रहो,

कबी बेटी बनकर, कभी बहन बनकर,

कभी प्रेमिका, कभी पत्नी बनकर,

खुशियों की बारिश करती रहो,

जीवन के इस लंबे सफर में

मां बनकर मार्गदर्शन करती रहो...

महिला दिवस की शुभकामनाएं

6. मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,

हर पग को रोशन करने वाली वो शक्ति है एक नारी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई।

7. नारी ही शक्ति है नर की, 

नारी ही शोभा है घर की,

जो उसे उचित सम्मान मिले,

घर में खुशियों के फूल खिलें

Happy Women's Day


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.