Move to Jagran APP

Happy teddy Day 2020: टेडी डे पर इन खूबसूरत विशेज़ और तस्वीरों से आप भी खुशियां बिखेरें

Happy teddy Day 2020 इस दिन लोग और खासकर कपल्स एक दूसरे को टेडी बीयर गिफ्ट कर हैप्पी टेडी डे विश करते हैं। वेलेंटाइन वीक में ये दिन भी बेहद ही खास होता है।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Sun, 09 Feb 2020 02:25 PM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 11:33 AM (IST)
Happy teddy Day 2020: टेडी डे पर इन खूबसूरत विशेज़ और तस्वीरों से आप भी खुशियां बिखेरें
Happy teddy Day 2020: टेडी डे पर इन खूबसूरत विशेज़ और तस्वीरों से आप भी खुशियां बिखेरें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Teddy Day 2020: हर साल वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी बियर के नाम होता है। हर साल 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन लोग और खासकर कपल्स एक दूसरे को टेडी बीयर गिफ्ट कर हैप्पी टेडी डे विश करते हैं। वेलेंटाइन वीक में ये दिन भी बेहद ही खास होता है। चॉकलेट डे की तरह ही इस दिन भी बच्चे से लेकर बड़े सभी सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को क्यूट टेडीज़ के साथ खूबसूरत लव नोट्स खुद से लिखकर दे सकते हैं।

loksabha election banner

इस वेलेंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी से रोज़ डे के साथ हो जाती है। दूसरा दिन होता है प्रपोज़ डे। प्रपोज़ डे के बाद आता है चॉकलेट डे और चॉकलेट डे के बाद चौथे दिन होता है टेडी डे। और 14 फरवरी को होता है वेलेंटाइन वीक का समापन वो भी वेलेंटटाइन डे के साथ। तो आज अपनों को भेजिए खूबसूरत टेडी और मनाइए हैप्पी टेडी डे।

काश मेरी ज़िंदगी में भी

वो खूबसूरत पल आ जाए

मेरा टेडी मिलते ही

किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए

हैप्पी टेडी डे! 

 

You are always there in my heart,

You always flow in my blood,

And I want you to know that 

You are my real-life teddy.

Happy Teddy Day!

टेडी बियर को टेडी बियर ही क्यों कहा जाता है?

नेशनल पार्क सर्विस के मुताबिक 14 नवंबर, 1902 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूज़वेल्ट एक बार मिसिसिपी में शिकार पर गए थे। उस दौरान उनके सहायक होल्ट कोलीर ने एक काले रंग के भालू को पेड़ से बांध दिया, लेकिन रूज़वेल्ट ने उस भालू का शिकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि एक बंधे हुए और तड़पते हुए जानवर को मारना शि‍कार के नि‍यमों के खि‍लाफ है। 

रूज़वेल्ट का निकनेम 'टेडी' था और इस घटना के बाद इनके नाम पर ही टेडी बियर का नाम रख दिया गया। हालांकि, शिकार से इनकार कर देने वाली बात सब जगह आग की तरह फैल गई। जिसके बाद राजनीतिक मामलों पर कार्टून बनाने वाले आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने इस घटना पर आधारित एक कार्टून बनाया, जो कि 16 नवंबर, 1902 को द वॉशिंगटन पोस्ट अखबार में भी छापा गया था। 

अखबार में छपे इस बैरीमैन के कार्टून से मॉरि‍स मि‍चटॉम काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अपनी पत्नी रोज़ के साथ मिलकर भालू की आकार में एक स्टफ्ड खिलौना तैयार करने की ठानी। इसके बाद मॉरि‍स मि‍चटॉम इस खिलौने को बनाया और इसका नाम 'टेडी बियर' रखा। इस खिलौने को लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति रूज़वेल्ट ने भी अनुमति दे दी। जिसके बाद मॉरि‍स ने बड़े स्तर पर इस खिलौने का उत्पादन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.