Move to Jagran APP

Happy Ram Navami 2020: प्रियजनों को कुछ इस अंदाज से दें इस शुभ दिन की बधाई

Happy Ram Navami 2020 देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला रामनवमी हिंदूओं के खास त्योहारों में से एक है। जिस दिन लोग पूजा-पाठ करने के साथ एक-दूसरे को बधाई संदेश भी देते है

By Priyanka SinghEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 07:04 AM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 10:33 AM (IST)
Happy Ram Navami 2020: प्रियजनों को कुछ इस अंदाज से दें इस शुभ दिन की बधाई
Happy Ram Navami 2020: प्रियजनों को कुछ इस अंदाज से दें इस शुभ दिन की बधाई

रामनवमी, का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार आज के दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। भगवान राम को विष्णु जी का सातवां अवतार माना जाता है। रामनवमी का पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है। जिसका हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। भारत के उन धार्मिक त्योहारों में से एक है जिसे हिंदू बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। यह दुर्गा अष्टमी के अगले दिन मनाया जाता है। इसी दिन नवरात्रि का समापन होता है। लोग अपनी खुशियों को दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजकर जाहिर करते हैं।  

loksabha election banner

1. राम न जाने हिन्दू क्या

राम न जाने मुस्लिम

राम तो सुनते उन भक्तों की जिनके कर्मो में धर्म हैं

जिनकी वाणी में सत्य हैं

जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे

जिनके जीवन में पाप ना बसे

जो सदमार्ग पर चलता हैं

राम तो बस उसी में मिलता हैं।

2. मन राम का मंदिर है

यहां उसे विराजे रखना

पाप का कोई भाग न होगा

बस राम को थामे रखना

3. गुणवान तुम बलवान तुम,

भक्तों को देते हो वरदान तुम

भगवान तुम हनुमान तुम

मुश्किल को करदेते आसान तुम

4. राम अपनी कृपा से मुझे भक्ति दे,

राम अपनी कृपा से मुझे शक्ति दे,

नाम जपता रहूं कर्म करता रहूं

हे प्रभु तन से सेवा करूं मन से संयम करूं

सदा ही तेरे चरणों में रहूं।

5. राम को जीवन का परम सत्य मान,

जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो

प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,

भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान।

राम नवमी की शुभ कामनाएं!

6. मन में जिनके श्री राम हैं

भाग्य में उसके वैकुंठधाम है

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका कल्याण है

आपको राम नवमी की बधाई!

7. क्रोध को जिसने जीता है

जिनकी भार्या सीता हैं

जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता

जिनके चरणों में हनुमंत लला

वो पुरुषोतम राम है

ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है

राम नवमी की हार्दिक बधाई

8. निकली है सज धज के राम जी की सवारी

लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी

राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी

राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.