Move to Jagran APP

Happy Navratri 2019 Wishes, Greetings & Images: नवरात्र पर परिजनों को भेजें ये Facebook, Whatsapp मैसेज, शुभकामना संदेश

Happy Navratri 2019 Wishes and Images अपने परिजनों दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को इस नवरात्र पर दें ये Facebook Messages और Whatsapp Messages शुभकामना संदेश।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Fri, 05 Apr 2019 05:27 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2019 10:01 AM (IST)
Happy Navratri 2019 Wishes, Greetings & Images: नवरात्र पर परिजनों को भेजें ये Facebook, Whatsapp मैसेज, शुभकामना संदेश
Happy Navratri 2019 Wishes, Greetings & Images: नवरात्र पर परिजनों को भेजें ये Facebook, Whatsapp मैसेज, शुभकामना संदेश

नई दिल्‍ली, जेएनएन। नवरात्र व्रत अप्रैल से शुरू से हो रहे हैं। इस दौरान नौ दिन तक लोग मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की उपासना होती है। इसके अलावा लोग नवरात्र के पावन मौके पर अपने करीबियों और परिवार के साथ नवरात्र के मैसेजविडियो आदि भी शेयर करते हैं। नवरात्र के यह मैसेज आप अपने रिश्तेदारोंपरिजनों और दोस्तों को भेज सकते हैं।  

loksabha election banner

Happy Navratri 2019 Wishes, Greetings: अगर आपने अब तक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नवरात्र के मैसेज नहीं भेजे हैं तो नवरात्री के मौके पर हम आपको कुछ अच्छे मैसेज बता रहे हैं जिन्हें भेजकर आप अपने करीबीयों को बाधाई दे सकते हैं।

1: सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

2: हमें था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई

3: दिव्‍य है मां भवानी की आंखों के नूर
दुख तकलीफों को मां कर देती हैं दूर

4: कुमकुम भरे कदमों से आएं मांग दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपके परिजनों को अपार
मेरी ओर नवरात्र की शुभकामनाएं करें स्‍वीकार

5: मां शोक दुख निवारिणी
हे सर्व मंगल कारिणी
हे चंड मुंड विधारिणी
तू ही शुंभ निशुंभ संहारिनी

6: जोर से बोलो जयमाता दी
सारे बोलो जयमाता दी
आएं मां के नवरात्र जयमाता दी
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

7: आपके जीवन में हो मेला
कभी न आए कोई झमेला
सदा सुखी रही आपका बसेरा

8: जगत की पालनहार है मां
जीवन की मुक्ति का धाम है मां
हमारी तुम्‍हारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां

9: नव दीप जले नव फूल खिले
जीवन को नित नई बहार मिले
नवरात्र के पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले

10: लक्ष्‍मी का हाथ हो सरस्‍वती का साथ हो
गणेश का निवास हो और मां का आशीर्वाद हो 

चैत्र की तरह शारदीय नवरात्र में रखे जाते हैं उपवास 
हिंदू मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्र को वसंत नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है। इन दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्र की तरह ही शारदीय नवरात्र भी पूरे देश भर में मनाए जाते हैं। माना जाता है कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन भगवान राम की पूजा की जाती है, जबकि चैत्र नवरात्र में मां शैलपुत्री की पूजा होती है। इन दिनों में उपवास रखे जाते हैं। नवरात्र से ही हिंदू कैलेंडर की शुरुआत भी होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.