Move to Jagran APP

Happy Guru Nanak Jayanti 2019: प्रकाश पर्व पर अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें ये प्यार भरे मैसेजेज

Happy Guru Nanak Jayanti 2019 Wishes गुरु पर्व या प्रकाश पर्व सिखों का प्रमुख त्योहार है जिसे देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। आज अपने प्रियजनों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज

By Priyanka SinghEdited By: Published: Mon, 11 Nov 2019 10:04 AM (IST)Updated: Tue, 12 Nov 2019 10:50 AM (IST)
Happy Guru Nanak Jayanti 2019: प्रकाश पर्व पर अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें ये प्यार भरे मैसेजेज
Happy Guru Nanak Jayanti 2019: प्रकाश पर्व पर अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें ये प्यार भरे मैसेजेज

Happy Guru Nanak Jayanti 2019 Wishes: श्री गुरु नानक देव जी की जयंती को यूं ही प्रकाश पर्व के रूप में नहीं जाना जाता। उनका पूरा जीवन आमजनों का पथ रोशन करता रहा। पूरे संसार को परिवार मानने की सीख देने वाले गुरु नानक देव जी कमाने से ज्यादा बांटने को जरूरी मानते थे। उनकी इस राह पर हर कोई चल सकता है। इस बात की मिसाल दी जाती है कि गुरु नानक देव जी ने सबसे सच्चा सौदा किया था। 'तेरा तेरा' करके हर चीज बांट देने का उनका नजरिया जीवन की अहम सीख दे जाता है। 

loksabha election banner

Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi 

1. गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,

सदा हमें राह दिखाएंगे,

वाहेगुरु के धन से,

सबके बिगड़े कामकाज बन जायेंगे।

गुरपूरब की शुभकामनाएं!

2. मन में सींचो हर हर नाम,

अंदर कीर्तन, हर गून गान,

ऐसी प्रीत करो मन मेरे,

आठ पहर परब जानो नहरे,

कहो नानक जा का निर्मल भाग,

हर चरनी ता का मन लाग।

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!

 3. किसी ने पूछा तेरा घर बार कितना है,

किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है,

किसी ने पूछा तेरा परिवार कितना है,

कोई विरला ही पूछता है, तेरा गुरु नाल प्यार कितना है।

गुरु पूरब की बधाइयां  

4. नानक नित कहे विचार,

वारिया न जावा एक वार,

जो तू भावे साईं भली कार,

तू सदा सलामत मिरंकर,

गुरपूरब दी लाख-लाख बधाई।

Guru Nanak Dev Ji Quotes and Teachings: गुरु नानक देव के ये विचार, बदल देंगे आपके जीने का नजरिया

5. वाहे गुरु का आशीष सदा

मिले ऐसी कामना है हमारी

गुरु की कृपा से आएगी

घर-घर में ख़ुशहाली

गुरपुरब की हार्दिक बधाई!

 6. खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो,

हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो,

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,

तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो,

हैप्पी गुरपुरब।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.