Move to Jagran APP

Baisakhi 2019 wishes and images: दोस्तों, रिश्तेदारों को इन मैसेज के साथ दें बैसाखी की बधाई

Vaisakhi 2019 wishes and images बैसाखी हर्षोल्लास का पर्व है। जिसमें लोग एक-दूसरे के साथ अपनी खुशियां बांटते हैं। तो आप भी मैसेज और स्टेट्स अपडेट कर सकते हैं प्रियजनों को विश।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 11:51 AM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 05:00 PM (IST)
Baisakhi 2019 wishes and images: दोस्तों, रिश्तेदारों को इन मैसेज के साथ दें बैसाखी की बधाई
Baisakhi 2019 wishes and images: दोस्तों, रिश्तेदारों को इन मैसेज के साथ दें बैसाखी की बधाई

बैसाखी की धूम पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। जो सिखों के लिए बड़ा दिन होता है और वो इसे नए साल के रूप में मनाते हैं। इसी दिन रबी के फसल की कटाई होती है इसलिए बैसाखी किसानों के लिए भी एक तरह से नए साल का आगाज होता है। इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। उन्हें शुभकामना देते हैं। तो बैसाखी में दोस्तों और रिश्तेदारों को करें विश इन मैसेज के साथ। भेजने के साथ ही आप इन मैसेज को अपना वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस भी बना सकते हैं।

loksabha election banner

Baisakhi messages in hindi 

1. सुनहरी धूप बरसात के बाद,

थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद

उसी तरह हो मुबारक आपको ये नई सुबह कल रात के बाद

हैप्पी बैसाखी!

2. नच ले गाले हमारे साथ

आयी है बैसाखी खुशियों के साथ

मस्ती में झूम और खीर पूडी खा

और न कर तू दुनिया की परवाह

बैसाखी मुबारक हो!

Baisakhi 2019: बैसाखी पर्व और अलग-अलग लोगों के लिए क्या है इसका महत्व
3. नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,

आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,

रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर गीत खुशी के गाओ और बैसाखी का त्योहार मनाओ

बैसाखी की शुभकामनाएं

4. खुशबू आपकी यारी की हमें महका जाती है,

आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,

सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में, 

हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है

बैसाखी मुबारक हो

5. बैसाखी का खुशहाल मौका है,

ठंडी हवा का झोंका है,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,

Happy Baisakhi

Baisakhi messages in English

1. May you come up as bright as Sun, as cool as Water and as sweet as Honey.

Hope this Baishakhi fulfill all your desires and wishes

Happy Baisakhi!

2. The greatest comforts and lasting peace are obtained when one eradicates selfishness from within. Guru Gobind singh ji

Happy Baisakhi !

Baisakhi 2019: जानें क्यों और कैसे मनाया जाता है बैसाखी का पर्व

3. On this Baisakhi, let us pray, that it will be a year with new peace, new happiness and abundance of new friends. May God bless you through out the coming season. Happy Baisakhi!

4. With all the rose's perfume & with all the lights in the world & with all the children's Smiles...I wish you that all your dreams come true. Happy Baisakhi!

5. May this festival of Baisakhi give your life a new start, May give you positive way of living and above all, May you get showered with blessings of god while you walk on path of Truth!

Happy Baisakhi!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.