Move to Jagran APP

Gudi Padwa 2021: इस खास अवसर पर इन मैसेज और फोटोज़ के साथ करें अपने प्रियजनों को विश

Gudi Padwa 2021 वैसे तो गुड़ी पड़वा का त्योहार लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं लेकिन कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आप उन्हें इस त्योहार की विशेज़ इन मैसेज के जरिए वॉट्सएप और फेसबुक पर भी दे सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 09:14 AM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 09:14 AM (IST)
Gudi Padwa 2021: इस खास अवसर पर इन मैसेज और फोटोज़ के साथ करें अपने प्रियजनों को विश
Happy Gudi Padwa की एक खूबसूरत तस्वीर

चैत्र माह के शुकलपक्ष के दिन गुड़ी पड़वा मनाया जाता है। जो हिंदू धर्म में बहुत ही खास महत्व रखता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान ब्रम्हा ने सृष्टि का निर्माण किया था। हिंदू धर्म में इस दिन से नए साल की शुरुआत होती है। जिसके उपलक्ष्य में लोग खुशियां मनाते हैं और घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। इसके साथ ही लोग एक-दूसरे से मिलकर बधाई भी देते हैं। लेकिन अगर आप इस मौके पर अपने प्रियजनों से मिल नहीं पा रहे हैं तो उन्हें फेसबुक, वॉट्सएप और टेक्स्ट मैसेज़ेस के जरिए भी विश कर सकते हैं। 

loksabha election banner

1. नए पत्ते आते हैं वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं,

ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,

हम यूं ही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते,

हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते।

2. शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,

मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,

चलो मनाएं हिन्दू नव वर्ष इस बार।

 

3. नया दिन, नयी सुबह,

चलो मनाएं एक साथ,

है यही गुड़ी का पर्व,

दुआ करें सदा रहें हम साथ-साथ,

हैप्पी गुड़ी पड़वा 2021

4. गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं,

गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,

पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह,

इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए।

5. आई हैं बहारें, नाचें हम और तुम,

पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम,

प्रकृति की लीला हैं छाई,

सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई।

6. गठरी में बांधकर,

करें नए वर्ष का इंतज़ार,

लाएं खुशियों की बरात,

ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत,

हैप्पी गुड़ी पड़वा 2021

 

7. वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार,

हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,

ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार,

मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार,

गुड़ी पड़वा की बधाई।

8. मां ने स्वादिष्ट पकवान बनाएं,

खेतों में फसलें पक आई,

बहनों ने सुन्दर रंगोली बनाई,

नए साल की खुशियां छाई।

Happy Gudi Padwa 2021

9. नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष,

गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नव वर्ष,

कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार,

संगीतमय सजता प्रकृति का आकार,

चैत्र की शुरुआत से होता नया आरंभ,

यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ,

हैप्पी गुड़ी पड़वा 2021

10. आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से

विद्या मिले सरस्वती से

दौलत मिले लक्ष्मी से,

खुशियां मिले रब से,

प्यार मिले सब से,

पूरी हो हर आपकी इच्छा

हैप्पी गुड़ी पड़वा 2021

11. चारों तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ

मीठी पुरनपोली और गुजियाँ ही गुजियाँ

द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात

आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात

सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.