Move to Jagran APP

Gandhi Jayanti 2020: गांधीजी की 151वीं जयंती पर सुनें उनके तीन पसंदीदा भजन!

Gandhi Jayanti 2020 Bapus Famous Bhajan महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन भजन के बारे में जो गांधी जी को प्रिय थे। वे भजन जो वह अक्सर पर गुनगुनाया करते थे और सुना भी करते थे।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 08:00 PM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 08:00 PM (IST)
Gandhi Jayanti 2020: गांधीजी की 151वीं जयंती पर सुनें उनके तीन पसंदीदा भजन!
कोरोना की वजह से हर साल की तरह इस साल गांधी जयंति धूमधाम से नहीं मन पाएगी।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Gandhi Jayanti 2020: इस बार 2 अक्टूबर को गांधी जी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है। आमतौर पर इस मौके के लिए स्कूल से लेकर कॉलेजों में जमकर तैयारी की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्कूल और कॉलेड पिछले 9-10 महीनों से बंद हैं। छात्र अपने-अपने घरों से ऑनलाइन क्लासे ले रहे हैं। इसलिए इस साल गांधीजी का जन्मदिवस हर बार की तरह धूमधाम से नहीं मन पाएगा।  

loksabha election banner

हालांकि, इस साल ये आयोजन स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन ज़रूर किया जा रहा है। जिसमें छात्र गांधी जी की जीवनी, महात्मा गांधी पर स्पीच, उनके गीत, भजन और कविता सुना सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन भजन के बारे में जो गांधी जी को प्रिय थे, वह अक्सर पर इन्हें गुनगुनाया और सुना करते थे।

रघुपति राघव राजा राम

रघुपति राघव राजा राम

पतित पावन सीता राम

सीता राम सीता राम

भज प्यारे तू सीता राम

रघुपति राघव राजा राम

पतित पावन सीता राम

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

सबको सन्मति दे भगवान

रघुपति राघव राजा राम

पतित पावन सीता राम

रात को निंदिया दिन तो काम

कभी भजोगे प्रभु का नाम

करते रहिये अपने काम

लेते रहिये हरि का नाम

रघुपति राघव राजा राम

पतित पावन सीता राम 

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे ।।

पर दुःखे उपकार करे तोये, मन अभिमान न आणे रे ।।

सकल लोक माँ सहुने वन्दे, निन्दा न करे केनी रे ।।

वाच काछ मन निश्चल राखे, धन-धन जननी तेरी रे ।।

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे ।।

समदृष्टि ने तृष्णा त्यागी, पर स्त्री जेने मात रे ।।

जिहृवा थकी असत्य न बोले, पर धन नव झाले हाथ रे ।।

मोह माया व्यापे नहि जेने, दृढ वैराग्य जेना तन मा रे ।।

राम नामशुं ताली लागी, सकल तीरथ तेना तन मा रे ।।

वण लोभी ने कपट रहित छे, काम क्रोध निवार्या रे ।।

भणे नर सैयों तेनु दरसन करता, कुळ एको तेर तार्या रे ।। 

साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल

साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल

आंधी में भी जलती रही गांधी तेरी मशाल

साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल

दे दी ...

धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की लड़ाई

दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई

दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई

वाह रे फ़कीर खूब करामात दिखाई

चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल

साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल

दे दी ...

रघुपति राघव राजा राम

शतरंज बिछा कर यहां बैठा था ज़माना

लगता था मुश्किल है फ़िरंगी को हराना

टक्कर थी बड़े ज़ोर की दुश्मन भी था ताना

पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना

मारा वो कस के दांव के उलटी सभी की चाल

साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल

दे दी ...

रघुपति राघव राजा राम

जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े

मज़दूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े

हिंदू और मुसलमान, सिख पठान चल पड़े

कदमों में तेरी कोटि कोटि प्राण चल पड़े

फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल

साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल

दे दी ...

रघुपति राघव राजा राम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.