Move to Jagran APP

कोरोना ने सभी क्षेत्रों में इनोवेशन को दिया जोरदार बढ़ावा: Prof Ramanan Laxminarayan

Epidemiologist ने कहा कि भारत में इस महामारी के खत्म होने के बारे फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि कुछ राज्यों में जहां अच्छे उपाय किए जा रहे हैं वहीं कुछ राज्यों की सरकारें प्रभावी उपाय करने में सफल नहीं रहे हैं।

By Umanath SinghEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2020 08:02 PM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2020 08:02 PM (IST)
कोरोना ने सभी क्षेत्रों में इनोवेशन को दिया जोरदार बढ़ावा: Prof Ramanan Laxminarayan
Dr T S Kler ने बताया कि कार्डियोवैस्क्यूलर बीमारियों से पीड़ित लोगों में कोरोना का असर सबसे अधिक होता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। OnlyMyHealth.com द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के भाषण से हुई। हर्षवर्धन ने कहा कि देश के कोरोना वारियर्स ने जिस तरह से कोविड-19 का मुकाबला करने में मदद की है, उसका दूसरा उदाहरण मिलना मुश्किल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सफलतापूर्वक इस महामारी का सामना कर रहा है।

loksabha election banner

Save Life Foundation, मोलबायो डायग्नोस्टिक और Innaccel को The Breakthrough Innovation Category में पुरस्कृत करने के बाद आयोजित एक पैनल डिस्कशन में onlymyhealth की मेघा ममगाईं ने कई एक्सपर्ट्स से बात की। प्रख्यात Virologist Prof Ramanan Laxminarayan से जब पूछा गया कि कोरोना महामारी के मामले में आगे और क्या हो सकता है, यानी इससे हमें कब निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 70 फीसदी लोग कोरोना का संक्रमण नहीं फैलाते हैं। बल्कि 8 फीसदी लोग ही अधिक संक्रमण फैलाते हैं। ऐसे में इससे निजात के लिए हमें लगातार सतर्क रहना होगा। और वैक्सीन आने के बाद पर इसके काफी कम होने की संभावना बनेगी।

दिल की बीमारियों के मामले में Dr T S Kler ने बताया कि कार्डियोवैस्क्यूलर बीमारियों से पीड़ित लोगों में कोरोना का असर सबसे अधिक होता है। इसीलिए ऐसे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने की सबसे अधिक जरूरत है। दोनों मिलकर काफी खतरनाक बन सकते हैं। डॉ ने कहा कि अभी कहना मुश्किल है कि कोरोना पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकता है।

मान्यता प्राप्त डाइटीशियन स्पोर्ट्स डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट स्वाति बथवाल ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सभी के लिए गिलॉय जैसी चीजें बड़ी मात्रा में लेनी शुरू कर दी है, लेकिन इस मामले में एक्सपर्ट की राय लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इम्यून सिस्टम मजबूत करने में आपकी अच्छी नींद की बड़ी भूमिका होती है। गरम पानी से गार्गिलिंग करने से भी इससे बचने में काफी मदद मिलती है।

Prof Ramanan Laxminarayan ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग और हैंड सैनिटाइजर की सबसे बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि बच्चों में संक्रमण का खतरा थोड़ा कम होता है, इसीलिए अगर उचित सुरक्षा उपाय किया जाए तो स्कूलों को भी खोला जा सकता है।

Ramanan Laxminarayan ने कहा कि कोरोना ने बड़ी संख्या में इनोवेशन को भी प्रोमोट करने में मदद की है। सभी लोगों और संस्थानों ने इसको मात देने के लिए अपनी-अपनी तरह से इनोवेशन किया है। इनमें से कुछ इनोवेशन काफी अच्छे रहे हैं। कुछ लोगों की स्टोरी काफी प्रेरक रही है।

पैनेलिस्ट स्वाति बथवाल ने कहा कि इस समय भले ही पूरे माहौल में काफी नकारात्मकता हो, लेकिन बड़ी संख्या में लोग सकारात्मकता फैलाने की कोशिश में भी लगे हुए है। इसमें कोई दो राय नहीं कि नोमिनेशन में जगह पाने वाले सभी लोगों और संस्थानों ने कोरोना से लड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है और वे आगे भी निभाते रहेंगे। इसीलिए इस पुरस्कार के विजेता ऐसे सभी लोग हैं, जो किसी न किसी तरह से कोरोना से इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग इस लड़ाई में साथ नहीं होंगे तो कोरोना वारियर्स द्वारा की जा रही सर्विस का असर कम हो जाएगा।

डॉक्टर संदीप नायर ने कहा कि भारत में इस महामारी के खत्म होने के बारे फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि कुछ राज्यों में जहां अच्छे उपाय किए जा रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों की सरकारें प्रभावी उपाय करने में सफल नहीं रहे हैं।

सम्मानित पैनल में पद्म श्री और पद्म भूषण डॉक्टर नरेश त्रेहन, पद्म भूषण डॉक्टर केलर, पद्म श्री डॉ केके अग्रवाल, डॉक्टर, संदीप नायर, प्रोफेसर रामनयन लक्ष्मीनारायण, प्रोफेसर प्रिया अब्राहम, मान्यता प्राप्त डाइटीशियन स्पोर्ट्स डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट स्वाति बथवाल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.