Move to Jagran APP

Bikram yoga Steps And Benefits : बिक्रम योग करने से पहले जान लें 5 मुख्‍य बातें, तनाव दूर करने में बेहद कारगर

Bikram yoga Know All 26 Forms Session Steps Benefits And Precautions वर्तमान में बिक्रम योग बॉडी को फिट रखने और तनाव दूर करने के लिए खूब पॉपुलर हो रहा है।

By Rizwan MohammadEdited By: Published: Sat, 23 Nov 2019 01:45 PM (IST)Updated: Sat, 23 Nov 2019 02:35 PM (IST)
Bikram yoga Steps And Benefits : बिक्रम योग करने से पहले जान लें 5 मुख्‍य बातें, तनाव दूर करने में बेहद कारगर
Bikram yoga Steps And Benefits : बिक्रम योग करने से पहले जान लें 5 मुख्‍य बातें, तनाव दूर करने में बेहद कारगर

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Bikram yoga Know All 26 Forms Session Steps Benefits And Precautions : फिटनेस को लेकर सजग रहने वाले लोग रोजाना अलग अलग तरह के योग करते हैं ताकि उनकी बॉडी और इम्‍यून सिस्‍टम स्‍ट्रांग बना रहे। वर्तमान में बिक्रम योग बॉडी को फिट रखने और तनाव दूर करने के लिए खूब पॉपुलर हो रहा है। गर्म कमरे में किए जाने वाले इस योग हॉट योगा भी कहा जाता है। आईए जानते हैं इस योग से होने वाले फायदे और इसकी मुख्‍य बातों के बारे में।

loksabha election banner

बिक्रम योगा की 26 मुद्राएं

योग करने वाले लोगों के बीच में गोट योगा, टैंट्रम और लॉफ्टर योग के बाद अब बिक्रम योग काफी पॉपुलर हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि योग के इस फॉर्म को कोलकाता में जन्‍मे बिक्रम चौधरी ने पॉपुलर किया है। 70 के दशक में वह अमेरिका गए और वहां पर लोगों को योग सिखाना शुरू किया। कई इंटरव्‍यू में बिक्रम ने दावा किया है कि उन्‍होंने योग के 26 मुद्राओं/आसन को खुद विकसित किया है। बिक्रम लंबे समय तक विवादों में भी रहे हैं।

90 मिनट का सेशन

बिक्रम के अनुसार उनकी इन मुद्राओं को ही बिक्रम योगा के नाम से जाना जाता है। बिक्रम योगा को 41 सेंटीग्रेट के टेंपरेचर वाले एक बंद कमरे में किया जाता है। करीब 90 मिनट के एक सेशन में योग की 26 मुद्राओं/आसन फॉलो किए जाते हैं। इसके अलावा दो ब्रीथिंग एक्‍सरसाइज भी की जाती हैं।

माइंड और बॉडी रिलैक्‍स

दावा है कि इस योग को करने से हर तरह का तनाव खत्‍म हो जाता है। इसके अलावा दिमाग और शरीर को रिलैक्‍स होने में मदद मिलती है। इससे फिजिकल फिटनेस को भी स्‍ट्रांग होने में आसानी होती है। इस योग में पसीने के जरिए शरीर के सभी खराब तत्‍वों को बाहर निकालने की कोशिश जाती है।

स्‍ट्रांग हड्डियां और हाई कैलोरी बर्न

बिक्रम योगा करने से हड्डियों के स्‍ट्रांग होने का दावा भी किया जाता है। इस योग सेशन को फॉलो करने से गले, कमर और कूल्‍हों की हड्डियों को मजबूती मिलती है। आमतौर पर योग के जरिए एक व्‍यक्ति 180 कैलोरी बर्न करता है लेकिन बिक्रम योग के जरिए पुरुष 400 और महिलाएं 300 कैलोरी बर्न कर सकती हैं।

View this post on Instagram

‘’Nunca eres demasiado viejo, ni estás demasiado enfermo, ni es demasiado tarde para empezar de nuevo.’’ Bikram Choudhury • • • #bikram #vinyasa #yoga #hotyoga #hipopresivos #bikramyoga #vinyasayoga #bikramyogaspain #bikramyogaspainchamberí #yogaeveryday #chamberí #yogamadrid #yogaspain #vidasaludable #cuerpoymente

A post shared by Bikram Yoga Spain Chamberí (@bikramyogaspainchamberi) on

6 महीने का कंप्‍लीट सेशन

बिक्रम योगा 6 महीने के सेशन को पूरा करने पर बॉडी की सभी समस्‍याएं दूर होने का दावा भी किया जाता है। इस योग फॉर्म के जरिए बॉडी को फलेक्सिबल बनाने में काफी आसानी मिलती है। जिन लोगों को मांसपेशियों के टेड़ेपन या खिंचाव की समस्‍या रहती है उन्‍हें इस योग से काफी फायदा पहुंचने का दावा किया जाता है।  

View this post on Instagram

Ayer en la #postureclinic de Vinyasa aprendimos a crear espacio entre vértebras para una postura correcta y una espalda más sana. Gracias @angeliki_sim por tu buen hacer, como siempre, a @fernando_franch por hacer de modelo, aún con los brazos ya cansados, y atodos los alumnos por vuestra intención de mejorar cada día 🤩 • • • #bikram #vinyasa #yoga #hotyoga #hipopresivos #bikramyoga #vinyasayoga #bikramyogaspain #bikramyogaspainchamberí #yogaeveryday #chamberí #yogamadrid #yogaspain #vidasaludable #cuerpoymente

A post shared by Bikram Yoga Spain Chamberí (@bikramyogaspainchamberi) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.