सर्दी में डिप्रेशन से बचाने में मदद करते हैं यह तीन फूड, डाइट में करें शामिल

ठंड में हमारी शारीरिक सक्रियता भी थोड़ी कम हो जाती है और हम थका-थका महसूस करते हैं। कभी-कभी यह थकावट और आलस गंभीर विंटर डिप्रेशन का संकेत भी हो सकता है। सर्दी में रेगुलर एक्सरसाइज और बेस्ट डाइट नहीं ली जाए तो डिप्रेशन की परेशानी बनी रह सकती है।