Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Voters’ Day: किस उद्देश्य के साथ मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस और जानें क्या ही इस साल की थीम

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 25 Jan 2023 08:05 AM (IST)

    National Voters’ Day हर साल 25 जनवरी का दिन भारत में नेशनल वोटर्स डे यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। तो कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत जान लें यहां।

    Hero Image
    National Voters’ Day 2023: राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास महत्व व थीम

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। National Voters’ Day: भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2023 को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम भूमिका होती है। मतदाता अपने कीमती वोट से किसी भी पार्टी को पांच साल के लिए सत्ता में ला सकते हैं। अपने इस कर्तव्य को पूरा कर वोटर्स देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। भारत में मतदान को लेकर लोगों में कम होते रुझान को देखते हुए मतदान दिवस की शुरुआत की गई थी। भारत में जितने भी चुनाव हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी ‘भारत निर्वाचन आयोग’ की होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास 

    भारतीय चुनाव आयोग (election Commission of India) की स्थापना 1950 में हुई, जिसके 61वें स्थापना वर्ष 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का फैसला लिया गया और तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने इसकी शुरुआत की थी। भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है, इसी को देखते हुए राष्ट्रीय मतदान दिवस (National Voter Day) मनाने का निर्णय लिया गया था।

    राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य

    इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने मतदान के प्रति जागरुक करना और निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करना है। सभी 18 साल के हो चुके वयस्क युवकों का Voter List में नाम जोड़ना और अपने वोट के प्रति उन्हें जागरुक करना वोटर डे मनाने का उद्देश्य होता है। 

    राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 की थीम

    हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक थीम के साथ मनाया जाता है। जिसके इर्द गिर्द भाषण और स्लोगन के साथ निबंध प्रतियोगिता की तैयारियां की जाती है। तो इस साल 2023 के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है 'वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं।' साल 2022 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस “समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर” थीम के साथ मनाया गया था।

    Pic credit- freepik