Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother’s Day 2024 Gift Ideas: मॉम को खुश करने की है प्लॉनिंग, तो उन्हें दें ये युजफुल गिफ्ट्स

    Updated: Thu, 09 May 2024 01:24 PM (IST)

    मदर्स डे (Mothers Day) जो हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर की मांओं को समर्पित है। इस दिन बच्चे मां को स्पेशल फील कराने के लिए तरह- तरह की प्लानिंग करते हैं। बुके चॉकलेट फूल देकर उनके इस दिन को खास बनाने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी अपनी मॉम को करना चाहते हैं खुश तो उन्हें दें ये यूजफुल गिफ्ट्स।

    Hero Image
    Mother’s Day 2024 Gift Ideas: मॉम को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mother’s Day 2024 Gift Ideas: किसी को गिफ्ट्स देकर आप उसके लिए अपना लव और केयर शो करते हैं। उपहार चेहरे पर खुशी लाने का बेहतरीन जरिया होते हैं साथ ही नाराजगी दूर करने का भी। खास मौकों पर तो गिफ्ट्स के बगैर सेलिब्रेशन कहां पूरा होता है। मई महीने के दूसरे रविवार का दिन मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। जब बच्चे मां के इस दिन को खास बनाने के लिए उनके साथ आउटिंग, मूवी डेट, शॉपिंग जैसे अलग-अलग प्लान बनाते हैं। साथ ही उन्हें गिफ्ट्स भी देते हैं। अगर आप इस मौके पर क्या गिफ्ट्स दें इसे लेकर हैं कनफ्यूज, तो यहां दिए गए ऑप्शन्स आ सकते हैं आपके काम।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन-हेयर केयर प्रोडक्ट्स

    स्किन और हेयर केयर से जुड़ी समस्याएं फीमेल्स में बहुत ही कॉमन हैं। बढ़ती उम्र के साथ ये और ज्यादा बढ़ती जाती हैं, तो अगर आपकी मॉम भी आपसे अकसर इन चीजों की शिकायत करती रहती हैं, तो इस मौके पर उन्हें इससे जुड़े प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं। 

    हेल्थ से जुड़ी चीज़ें

    बढ़ती उम्र में सेहत संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं, तो आप मॉम को ऐसा कुछ गिफ्ट करें, जिससे वो अपनी हेल्थ पर नजर रख सकें या फिर जो उन्हें हेल्दी रखने के लिए मोटिवेट कर सकें। स्मार्ट वॉच, इंडोर साइक्लिंग बाइक, फिल्टर वाटर बॉटल, योगा मैट, मसाजर जैसे कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। अपने बजट के हिसाब से डिसाइड करें क्या देना है। 

    किचन से जुड़ी चीजें

    मम्मियों का आधे से ज्यादा वक्त तो किचन में बीतता है और गर्मियों में कुकिंग एक बहुत बड़ा टास्क होता है, तो क्यों न इस मदर्स डे पर उन्हें ऐसा कुछ देने का प्लान बनाएं, जो किचन के काम में उनका हाथ बटाएं और काम को जल्दी निपटाने में मदद कर सके। फूड प्रोसेसर, जूसर, एयर फ्रायर, रोटी मेकर ये कुछ चुनिंदा ऑप्शन्स हैं। जिसके बारे में आप सोच सकते हैं। 

    घर सजावट से जुड़ी चीजें

    घर सजावट की चीजें भी महिलाओं को बहुत पसंद आती हैं। वैसे तो आप उन्हें कुछ भी इस मौके पर देकर खुश कर सकते हैं, लेकिन अगर आपकी मॉम काफी वक्त से कुछ लेने की प्लानिंग कर रही हैं या फिर घर में बदलाव की सोच रही हैं, तो थोड़ा आइडिया लेकर जानने की कोशिश करें उन्हें क्या चाहिए। जरूरत का सामान गिफ्ट करके तो पक्का है आप उनका दिल जीत लेंगे।

    ये भी पढ़ेंः- Mother's Day 2024: इन तरीकों से मम्मी के इस खास दिन को बना सकते हैं हमेशा के लिए यादगार

    Pic credit- freepik