Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anti-Valentine's Week 2023: एंटी-वैलेंटाइन वीक आज से शुरू, स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक देखें पूरी लिस्ट

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 09:31 AM (IST)

    Anti-Valentines Week 2023 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के बाद मनाया जाता है एंटी-वैलेंटाइन वीक जो 15 फरवरी से शुरू होता है। इस पूरे हफ्ते स्लैप डे क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Anti-Valentine's Week 2023: स्लैप डे से लेकर किक डे और ब्रेकअप डे, जानें एंटी-वैलेंटाइन वीक के बारे में सबकुछ

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Anti-Valentine's Week 2023: वैलेंटाइन्स वीक उन सभी लोगों के लिए दुखदाई होता है, जो सिंगल होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वैलेंटाइन्स वी के दौरान चारों तरफ सिर्फ कपल्स छाए रहते हैं। फिल चाहे सड़के हों, रेस्टॉरेंट्स या फिर सोशल मीडिया। यह सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हफ्ते भर रहता है, 7 फरवरी -रोज़ डे से शुरू होकर 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आज वैलेंटाइन डे के मनाने के साथ प्यार के इस हफ्ते का जश्न भी पूरा हो गया। अब शुरू होगा एंटी-वैलेंटाइन डे, जो सिंगल लोगों के लिए बेस्ट है। 14 फरवरी के बाद 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक, लोग एंटी-वैलेंटाइन डे मनाएंगे। इस दौरान स्लैप डे, किक डे, पर्फ्यूम डे, फलर्ट डे कंफेशन डे, मिसिंग डे और ब्रेक-अप डे मनाया जाता है।

    एंटी-वैलेंटाइन वीक प्यार से बिल्कुल भी जुड़ा नहीं होता। तो आइए जानें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट के बारे में:

    February 15- स्लैप डे (Slap Day)

    स्लैप डे एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है, जो वैलेंटाइन्स डे के अगले दिन यानी 15 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों के लिए है, जो अपने एक्स को उन्हें धोखा देने, उनसे बदतमीज़ी करने और उनका दिल दुखाने के लिए थप्पड़ लगाना चाहते हैं। हालांकि, हम यह नहीं चाहते कि आप असल में जाकर थप्पड़ लगा दें, बल्कि आपको अपने एक्स के लिए बची फीलींग्ज़ को अपने दिल बाहर निकाल देना चाहिए और ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहिए।

    February 16- किक डे (Kick Day)

    किक डे 16 फरवरी को मनाया जाता है और यह एंटी-वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है। इस दिन आप तैयार रहें अपनी ज़िंदगी से हर तरह की नेगटिवटी को लात मारने के लिए। आप दुनिया की हर खुशी के हकदार हैं और अपनी हसरतों को हासिल करने से आपको कोई नहीं रोक सकता।

    February 17- परफ्यूम डे (Perfume Day)

    परफ्यूम डे एंटी-वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन होता है, जो 17 फरवरी को आता है। इस आपको अपने आपको खास तोहफ देना चाहिए। घर से बाहर निकलें और अपने लिए वह परफ्यूम लें, जिसपर आपकी लंबे समय से नज़रे थीं। यह दिन खुद के लिए कुछ करने के लिए है, ताकि आप खुशी महसूस करें।

    February 18 फ्लर्ट डे (Flirt Day)

    एंटी-वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन फ्लर्ट डे का होता है और इसे 18 फरवरी को मनाया जाता है। अगर आप अपने क्रश को प्रपोज़ करना चाहते हैं, तो पहले उनसे फ्लर्ट कर देखें कि उनका क्या रिएक्शन होता है।

    February 19- कंफेशन डे (Confession Day)

    कंफेशन डे हर साल 19 फरवरी को मनाया जाताहै। यह एंटी-वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन मनाया जाता है। इस दिन आप अपने क्रश को बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। यह एक अच्छा मौका देता है यह बताने का कि आप क्या महसूस करते हैं। अगर आप पहले से रिलेशनशिप में हैं, तो अपने पार्टनर से पुरानी गलतियों के लिए माफी भी मांग सकते हैं।

    February 20- मिसिंग डे (Missing Day)

    मिसिंग डे वैलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है, जिसे 20 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप किसी खास को बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं। लेकिन इस दिन अपने एक्स को मैसेज न करें, जिसका आपको बाद में पछतावा हो।

    February 21- ब्रेक अप डे (Breakup Day)

    एंटी-वैलेंटाइन वीक का अंत होता है ब्रेक डे से, जो 21 फरवरी को मनाया जाता है। अगर आप एक ऐसे रिश्ते में जो सिर्फ आपकी ज़िंदगी में नेगटिविटी घोल रहा है, तो आपको इस दिन का फायदा उठाना चाहिए और आज़ादी को चुनना चाहिए।