Move to Jagran APP

Festive Facial Glow: त्योहारों में चाहिए चेहरे पर ग्लो तो आज़माएं इन आसान फेसपैक्स को

Festive Facial Glow अगर आपके पास पार्लर जाने का वक्त नहीं है तो आपको बता रहे हैं ऐसे फेसपैक्स के बारे में जो हर हाल में फेस्टिव आपको ग्लो देंगे।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 04:22 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 10:35 AM (IST)
Festive Facial Glow: त्योहारों में चाहिए चेहरे पर ग्लो तो आज़माएं इन आसान फेसपैक्स को
Festive Facial Glow: त्योहारों में चाहिए चेहरे पर ग्लो तो आज़माएं इन आसान फेसपैक्स को

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Festive Facial Glow: दिवाली और उसके बाद के त्योहार बस अब दो दिन दूर हैं। आपने अपने घर को सजाने की तैयारी तो कर ली होगी लेकिन इस मौके पर अपने आपको तो नहीं भूल गए? कपड़ों के साथ आपकी त्वचा को भी थोड़ा प्यार और दुलार दें। हम समझते हैं कि त्योहार की तैयारियों के बीच आपको शायद ही सेलॉन जाने का मौका मिले। अगर आपके पास सच में पार्लर जाने का वक्त नहीं है तो आपको बता रहे हैं ऐसी फेसपैक्स के बारे में जो आपको हर हाल में फेस्टिव ग्लो देंगे और इन्हें लगाने में भी बिल्कुल समय नहीं लगेगा।  

loksabha election banner

हल्दी फेस पैक

इसके लिए आप 1/4 छोटे चम्मच हल्दी पाउडर में एक बड़ा चम्मच कोकोनट मिल्क मिलाएं। इस पैक से अपने चेहरे पर मसाज करें और फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। हल्दी त्वचा से जुड़ी ज़्यादातर समस्याओं का समाधान करती है। यह पैक ग्लो के साथ, चेहरे का टेन भी दूर करेगा और साथ ही एक्ने से भी लड़ने में सक्षम है। ये पैक एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है और इसलिए इसे लगाते ही आपका चेहरा चमक उठेगा। 

बादाम और दूध फेसपैक

रातभर पानी में या फिर दूध में कुछ बादाम भिगोकर रख दें। सुबह इसका पेस्ट तैयार कर लें, लेकिन ध्यान रखें कि यह अच्छी तरह पिसा हो। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। बादाम और दूध में मौजूद विटामिन-ई और लैकटिक एसिड आपकी त्वचा पर निखार लाएगा और मॉइश्चराइज़ भी करेगा। फौरन ग्लो चाहिए तो इस फेसपैक से बेहतर और कुछ नहीं।  

इसके अलावा आप ये फेसपैक भी आज़मा सकते हैं: 

 

View this post on Instagram

How to achieve some glow before this festive season ? My skin has gone for real toss due to lot of stress. I am sure everyone will have this phase where we do damage our skin due to some stress but wait why we keeping damaging our skin 🧐 let’s stop thinking too much & see how to get a glow for this Diwali season . Just a simple trick should do wonder - Take any Ubtan & mix it with idly / dosa batter. If you don’t have any Ubtan then you can just mix turmeric , besan flour & dosa batter apply this mask for 15 mins & wash. Try this pack for 3 days to see a glowing face #homeremedies #saranyakrish#skincare #haircare #diy #costeffective #goorganic #chemicalfree #beautytips #natural #sustainable #skinfood #homeremedies #beautytips #homemade#dosabatterforface#dosabatter #facemask #diwalifacemask

A post shared by Saranya Krishnan (@citrus_gorganic) on

(Courtesy Instagram Account: citrus_gorganic)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.