Move to Jagran APP

Wedding Lehenga: लॉकडाउन में दुल्हन का एशेज़ ऑफ रोज़ रंग का लहंगा इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल

Wedding Lehenga इस लहंगे को बनाने के लिए डिजाइनर ने बेहद मीनाकारी की है। इसमें फलोरल डिजाइन से लेकर मोर तक डिजाइन किया गया है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 23 Jul 2020 01:59 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jul 2020 02:38 PM (IST)
Wedding Lehenga: लॉकडाउन में दुल्हन का एशेज़ ऑफ रोज़ रंग का लहंगा इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल
Wedding Lehenga: लॉकडाउन में दुल्हन का एशेज़ ऑफ रोज़ रंग का लहंगा इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। लंबे चले लॉकडाउन ने बेशक शादियों पर पाबंदी लगा दी है लेकिन एनलॉक 1 के बाद लंबे समय से इंतजार कर रहे जोड़ें कहां रूकने वाले थे। कई जोड़ों ने लॉकडाउन में ढील मिलते ही शादी कर ली। शादी भी ऐसी जो यादगार रहीं। इन शादियों की सबसे बड़ी बात ये रही कि दुल्हनों ने एक से बड़ कर एक फैशनेबल लिबास पहनकर लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कई दुल्हनों ने शादी के जोड़े में अपनी फोटों फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सांझा करके इंटरनेट पर धमाल कर दिया। दुल्हनों के लिबास और शादी की सजावट की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। खूबसूरत लहंगे में सजी दुल्हन ऐसी लग रही है जैसी आसमान से कोई अप्सरा जमीं पर उतर आई है। हम एक ऐसी दुल्हन के बारे में आपको बता रहे हैं जिसने बेहद खूबसूरत शादी का जोड़ा पहना जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

RAH Tribe | Aanchal Mittal ( @aanch92 ) in an ashes of rose tulle and silk lehenga for her wedding ceremony. The lehenga featured a mix of motifs- geometric dabbi jaals interspersed with floral bouquets and resplendent peacocks, rendered using dabka, nakshi, resham, hand cut metal sequins, pearls, opals and semi precious stones. It was paired with an embroidered choli and a sheer tulle dupattas in hues of rose pink and ashes of rose. Photo Courtesy : @dipak_studios Make Up: @meerasakhrani Wedding Planner: @gauravchauhanevents #rah #rahtribe #rimpleandharpreet

A post shared by Rimple & Harpreet Narula (@rimpleandharpreet) on

दिल्ली की आंचल मित्तल अपनी शादी के दिन बेहद दिलकश लग रही थीं। आंचल ने शादी के दिन के लिए एक खास तरह के असाधारण लहंगे को चुना। आंचल ने अपने विवाह समारोह में तुल्ले और सिल्क पर तैयार गुलाबी रंग का लहंगा पहना।

 

View this post on Instagram

RAH Tribe | Aanchal Mittal ( @aanch92 ) in an ashes of rose tulle and silk lehenga for her wedding ceremony. The lehenga featured a mix of motifs- geometric dabbi jaals interspersed with floral bouquets and resplendent peacocks, rendered using dabka, nakshi, resham, hand cut metal sequins, pearls, opals and semi precious stones. It was paired with an embroidered choli and a sheer tulle dupattas in hues of rose pink and ashes of rose. Photo Courtesy : @dipak_studios Make Up: @meerasakhrani Wedding Planner: @gauravchauhanevents #rah #rahtribe #rimpleandharpreet

A post shared by Rimple & Harpreet Narula (@rimpleandharpreet) on

इस लहंगे को डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत ने डिजाइन किया है। इस लहंगे को बनाने के लिए डिजाइनर ने बेहद मीनाकारी की है। इसमें फलोरल डिजाइन से लेकर मोर तक बनाया गया है। लहंगे पर बनी इस गजब की नक्काशी ने दुल्हन के लहंगे को खास बना दिया। इस लहंगे को बनाने के लिए दबका, नक्काशी, रेशम, हाथ से कटे हुए मेटल सेक्विन, मोती, ओपल और बेश कीमती पत्थरों का उपयोग किया गया। लहंगे के साथ कशीदाकारी चोली और गुलाब रंग के दुपट्टे पर भी खास डिजाइन किए गए है।

उसके सुंदर दूल्हे ने एक क्लासिक ऑफलाइट शेरवानी पहनी, जिसके साथ उसने एक स्टोल, चूड़ीदार और माणिक माला भी पहनी थी।

 

View this post on Instagram

RAH Tribe | Aanchal Mittal ( @aanch92 ) in an ashes of rose tulle and silk lehenga for her wedding ceremony. The lehenga featured a mix of motifs- geometric dabbi jaals interspersed with floral bouquets and resplendent peacocks, rendered using dabka, nakshi, resham, hand cut metal sequins, pearls, opals and semi precious stones. It was paired with an embroidered choli and a sheer tulle dupattas in hues of rose pink and ashes of rose. Photo Courtesy : @dipak_studios Make Up: @meerasakhrani Wedding Planner: @gauravchauhanevents #rah #rahtribe #rimpleandharpreet

A post shared by Rimple & Harpreet Narula (@rimpleandharpreet) on

दोनों एक साथ बहुत खूबसूरत दिख रहे है।

                Written By Shahina Noor


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.