Publish Date:Sun, 08 Dec 2019 08:37 AM (IST)Author: Ruhee Parvez
Unique Wedding Lehenga अगर आप भी अपने शादी के लहंगे के रंग को लेकर कुछ फैसला नहीं ले पा रही हैं तो दो-तीन रंगों वाले शेडेड लहंगे चुन सकती हैं।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Unique Wedding Lehenga: शादी एक ऐसी सेलीब्रेशन है जिसे दुनिया के हर कोने में बड़े धूमधाम से किया पूरा किया जाता है। हालांकि, जब बात आती है भारतीय शादियों की इसी बात ही कुछ और है। भारतीय शादियों रंगों, चमक, नाच-गाने और खाने से भरपूर होती हैं।
लेकिन शादी की तैयारियों में सबसे मुश्किल काम है दुल्हन के लिए लहंगा चुनना। पेस्टल शेड्स से लेकर लाल और भड़किले रंगों तक, दुल्हन के लिए ऑप्शन्स की कमी नहीं है। अगर आप भी अपने शादी के लहंगे के रंग को लेकर कुछ फैसला नहीं ले पा रही हैं, तो दो-तीन रंगों वाले शेडेड लहंगे चुन सकती हैं।
शादियों का सीजन आ चुका है और इसी के साथ एक दुल्हन है जिसका लुक लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस दुल्हन ने अपनी शादी पर रंगों से भरा आकर्षक लहंगा पहना था। ये लहंगा मशहूर डिज़ाइनर तरुण ताहिलियानी के क्लेकशन से था। उनका लहंगा गुलाबी और बैंगनी रंगों से मिलकर बना था। इस लहंगे पर रंगबिरंगे शेड्स में हाथ की कढ़ाई और अप्लिक वेल्वेट का काम था। इस दुल्हन ने इस लहंगे के साथ गहरे लाल रंग का वेल्वेट ब्लाउज़ पहना था।
इस खूबसूरत दुल्हन ने इस लहंगे के साथ दो दुपट्टों को स्टाइल किया था। एक कंधों के ऊपर से ड्रेप किया गया था, तो दूसरा सिर पर लिया था। उनका दुप्ट्टा नारंगी और बैंगनी रंग के शेड में था, जिसमें खूबसूरत बॉर्डर भी था।
इस लुक को उन्होंने बड़े चोकर नेकलेस, झुमके और मांग टीके के साथ पूरा किया था। जब बात मेकअप की आई तो उन्होंने शिमरी गोल्ड आइज़, हाइलाइटेड चीक्स और चेरी रेड रंग की लिप्सटिक लगाई थी।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept