Move to Jagran APP

Teej Special Hairstyles: बिना ब्लो ड्रायर और हीट आयरन के इस्तेमाल से बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल

Teej Special Hairstyles बेशक ब्लो ड्रायर और हीट आयरन हेयरस्टाइलिंग में आपकी मदद करते हैं लेकिन कहीं न कहीं ये उन्हें नुकसान भी पहुंचाते हैं। तो आज बिना इसके बनाएंगे हेयरस्टाइल्स।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Wed, 19 Aug 2020 05:14 PM (IST)Updated: Thu, 20 Aug 2020 07:34 AM (IST)
Teej Special Hairstyles: बिना ब्लो ड्रायर और हीट आयरन के इस्तेमाल से बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल
Teej Special Hairstyles: बिना ब्लो ड्रायर और हीट आयरन के इस्तेमाल से बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल

जब भी बात हेयरस्टाइलिंग की होती है तो दिमाग में सबसे पहले हीट आयरन और ब्लो ड्रायर का ख्याल आता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि इनकी मदद से मिनटों में हेयरस्टाइलिंग की जा सकती है लेकिन वहीं दूसरी ओर ये बालों को डैमेज करने का भी काम करते हैं। तो आज हम कुछ ऐसी हेयरस्टाइल्स के बारे में जानेंगे जिनके लिए आपको नहीं होगी ब्लो ड्रायर और हीट आयरन की जरूरत। इन्हें आप तीज के मौके पर कर सकती हैं ट्राय।

loksabha election banner

स्ट्रेट हेयर के लिए

रेशमी, चमकदार व सीधे बाल पाने के लिए आपको फ्लैट आयरन की जरूरत नहीं है। रैपिंग हर प्रकार के बालों के लिए पॉपुलर प्रोसेस है। इसके लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो।

-रात में सोने से पहले हलके नम बालों को दो सेक्शन में बांटें। लीव-इन-कंडिशनर और सेटिंग लोशन लगाएं।

-अब सारे बालों को एक बड़े रोलर में विपरीत दिशा में लपेटें। फिर खोलें और दो भागों में बांटें।

-अब वाइड-टूथ कोंब से दाहिनी तरफ के बालों को कोंब करते हुए बायीं तरफ लपेटें। अच्छी तरह पिन अप करें।

-जब दाहिने तरफ के बाल सेट हो जाएं तब बायीं तरफ के बालों को दाहिनी ओर ले जाकर सीधा करते हुए लपेटें व पिन अप करें।

-सिल्क स्कार्फ लपेटे। पिन हटाकर अच्छी तरह बारीक ब्रश वाले कोंब से बालों को सीधा करें अपनी पसंदीदा स्टाइल बनाएं।चोटी बनाकर वेव्स लाएं

अगर आप लूज वेव्स चाहती हैं तो पतली-पतली चोटियां बनाकर नैचरल वेव्स बना सकती हैं।

-बालों की पतली चोटियां रात में बना लें। शैंपू किए हुए बालों को हलका गीला करें। ध्यान रहे इतना ही गीला करें कि पानी बालों से न टपके, लीव इन कंडिशनर लगाएं और हलका सा जेल लगाएं ताकि बाल होल्ड हो सकें।

-बालों को कोंब करके छोटे-छोटे सेक्शन बना लें। अब हर सेक्शन से पतली चोटियां गूंथ लें। चोटियां बहुत कसी न बनाएं, वरना बालों के टूटने का खतरा रहेगा। चोटियां चिकने वाले र बड़बैंड से बांधें ताकि बाल उसमें लिपट कर टूटें नहीं।

-अगर आपके बाल सीधे हैं तो बालों के सिरों पर छोटे-छोटे कर्लर लगाएं ताकि वे नीचे से घुंघराले नजर आएं। जब सारे बालों की चोटियां गूंथ जाएं तब एक सिल्क स्कार्फ से बालों को लपेट लें ताकि सोते समय बाल व चोटियां उलझें नहीं। सुबह आहिस्ता से खोलें और उंगलियों से सेट करें।

जूड़े से करें बालों को कर्ली

-सुलझे, साफ और नम बालों पर ऐसा करें। एक जूड़ा बनाने के लिए बालों को समेट कर ऊंची पोनीटेल बनाएं फिर उसके चारों तरफ बालों को लपेटकर पारंपरिक जूड़ा बनाएं। इसे मजबूत प्लास्टिक हेयर पिंस से सेट करें।

-घुंघरालें बालों वाली स्टाइल बनाने के लिए आप बालों को कई सेक्शन में बांट कर मल्टिपल जूड़े बनाएं। 6-7 छोटे पारंपरिक जूड़े पूरे सिर पर बनाएं। ध्यान रखें प्रत्येक जूड़ा अच्छी तरह पिनअप हो।

-जूड़ों को सिल्क स्कार्फ से लपेट कर सोएं।

-सुबह धीरे-धीरे जूड़े खोलें और उंगलियों से उन्हें अपने पसंदीदा स्टाइल में सेट करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.