Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday: गर्मियों में ट्रैवल करने के लिए बेस्ट है अनन्या पांडे का ये कैजुअल लुक, आप भी लें टिप्स

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 10:46 AM (IST)

    Ananya Panday हाल ही में अनन्या पांडे को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसमें उनका कूल और कैजुअल अवतार फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। चलिए एक नजर डालते हैं उनके कम्फी आउटफिट और स्टाइल स्टेटमेंट पर।

    Hero Image
    गर्मियों में ट्रैवल करने के लिए बेस्ट है अनन्या पांडे का ये कैजुअल लुक

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ananya Panday: एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक फैशनिस्टा हैं और इसमें किसी को कोई शक नहीं है। वो अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। चाहे बहन की शादी हो, अवॉर्ड नाइट या फिर दोस्तों के साथ मस्ती टाइम उनका आउटफिट सेलेक्शन बेहद शानदार रहता है। अब हाल ही में उन्हें स्पॉट किया गया, जहां उनका कैजुअल फंकी लुक एक परफेक्ट समर वाइब दे रहा था। तो चलिए एक नजर डालते हैं अनन्या पांडे के कूल कैज़ुअल लुक पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by @varindertchawla

    इंस्टाग्राम पर अनन्या पांडे की कुछ तस्वीरें छाई हुई हैं, जिसमें उनका सार्टोरियल फैशन सेंस खूब पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस का यह लुक काफी स्टाइलिश और आरामदायक भी दिख रहा है।

    क्रॉप टॉप, कम्फी पैंट्स और ट्रैवल शूज को ध्यान से देखें और अपने गो टू लुक के लिए बुकमार्क कर लें। अनन्या को शहर से बाहर जाते हुए कलिना हवाई अड्डे पर देखा गया था, जिसका मतलब है कि ये उनका ट्रैवेल लुक है।

    व्हाइट क्रॉप टॉप और गुलाबी जॉगर्स में अनन्या पांडे काफी क्यूट दिख रही हैं। उन्होंने मुंबई की गर्मी को देखते हुए ही ये स्टाइल अपनाया है। क्रॉप्ड टॉप में स्लीवलेस डिटेल्स और एक क्लोज्ड नेकलाइन है। अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए, अनन्या ने इसे गुलाबी जॉगर्स के साथ जोड़ा।

    वहीं कानों में छोटे चांदी के झुमके और मोनोक्रोम जूतों के साथ अपने ट्रैवेल लुक को मिनिमल रखा। साथ ही बालों की मिडिल पार्टिंग कर इसे खुला छोड़ रखा है। एक्ट्रेस हमेशा की तरह सुंदर लग रही हैं। न्यूड आईशैडो, मस्कारा से भी आईलैशेज, शार्प आईब्रो और पेस्टल पिंक लिपस्टिक के शेड में अनन्या ने अपने मेकअप को भी काफी मिनिमल रखा। तो अपने नेक्स्ट ट्रिप के लिए आप इसमें से टिप्स जरूर लें।