Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    In Pics Kiara Advani Bold Look : कियारा आडवाणी के फोटोशूट की बोल्‍ड तस्‍वीरें वायरल, फैंस बोले उफ्फ...

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Sun, 17 Nov 2019 03:05 PM (IST)

    Kiara Advani Latest Bold Look Viral एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। इन तस्‍वीरों में वह बोर्ल्‍ड और ग्‍ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    In Pics Kiara Advani Bold Look : कियारा आडवाणी के फोटोशूट की बोल्‍ड तस्‍वीरें वायरल, फैंस बोले उफ्फ...

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Kiara Advani Latest Bold Look Viral : बॉलीवुड की ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी के नए फोटोशूट की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। इन तस्‍वीरों में वह बोर्ल्‍ड और ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं। उनकी तस्‍वीर को अभिनेता आदित्‍य रॉय कपूर समेत 10 लाख लोगों ने लाइक किया है। कियारा के फैंस इन तस्‍वीरों पर अलग अलग अंदाज में रिएक्‍ट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्‍म धोनी द अनटोल्‍ड स्‍टोरी के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली कियारा आडवाणी पिछले महीनों में आई फिल्‍म कबीर सिंह को लेकर जबरदस्‍त तरीके से चर्चा में रहीं। फिल्‍म में सादगी और भोलेपन वाले उनके किरदार को खूब सराहा गया। अब वह फिर से अपने नए अवतार को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उनकी बोल्‍ड तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं।

    सोशल मीडिया पर शेयर की गईं कियारा आडवाणी के लेटेस्‍ट फोटोशूट की तस्‍वीरों में वह बोल्‍ड और बेहद ग्‍लैमरस लग रही हैं। इन तस्‍वीरों में उन्‍होंने में वह फुल स्‍लीव्‍स सेक्विन हाई थाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस को लेबनान के फैशन डिजाइनर निकोलस जिब्रान ने डिजाइन किया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Outfit @nicolasjebranworld Shoes @cl.india Stylist @manekaharisinghani Glam @makeupbylekha Hair @bbhiral Managed by @jubindesai 📸@tejasnerurkarr

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

    इन तस्‍वीरों में उनके हेयर स्‍टाइल को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कियारा की हेयर स्‍टाइल को हीरल भाटिया ने स्‍टाइल किया है। कियारा की इन तस्‍वीरों को अभिनेता सिद्धार्थ रॉय कपूर समेत करीब 10 लाख लोगों ने लाइक किया है। फैंस ने इन तस्‍वीरों की तारीफ की है। एक फैन ने कियारा की खूबसूरती की प्रशंसा करते हुए 'उफ्फ' लिखा है।  

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Outfit @nicolasjebranworld Shoes @cl.india Stylist @manekaharisinghani Glam @makeupbylekha Hair @bbhiral Managed by @jubindesai 📸@tejasnerurkarr

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Outfit @nicolasjebranworld Shoes @cl.india Stylist @manekaharisinghani Glam @makeupbylekha Hair @bbhiral Managed by @jubindesai 📸@tejasnerurkarr

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on