नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। B-town's Favourite Jewellery: जब बात भारतीय शादियों की आती है, तो सब्यसाची मुखर्जी एक ऐसे डिज़ाइनर हैं, जिनका नाम सभी की ज़ुबां पर सबसे पहले आता है। अपने वेडिंग लहंगों से दुनियाभर को इम्प्रेस करने के बाद इस डिज़ाइनर ने पिछले कुछ साल पहले जूलरी डिज़ाइन भी शुरू की।
सब्यसाची देश के सबसे पसंदीदा डिज़ाइनर्स में से एक हैं, जिनके डिज़ाइन को न सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स बल्कि दुनिया भर लोग क़ायल हो रहे हैं। आज हम उन बी-टाउन एक्ट्रेसेज़ के बारे में जिनकी न सिर्फ कपड़ों बल्कि जूलरी की भी पहली पसंद सब्यसाची मुखर्जी हैं।
आलिया भट्ट
एक वेडिंग पार्टी के लिए आलिया भट्ट ने एलीगेंट हरे लहंगे के साथ सफेद-गोल्ड चोकर सेट और मैचिंग मांग-टीका पहना था।
दीपिका पादुकोणॉ
इस एक्ट्रेस ने बैंगलोर में हुए अपने रिसेप्शन के लिए सब्यसाची की खूबसूरत जूलरी पहनी थी। उनके नेकलेस में दुर्लभ कोलंबियन एमरेल्ड के साथ रोज़-कट डायमंड भी थे।
अनुष्का शर्मा
रंगबिरंगे लहंगे के साथ अनुष्का ने खूबसूरत चोकर नेकलेस और मेचिंग इयररिंग्ज़ पहनी थीं।
करिश्मा कपूर
ये एक्ट्रेस सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई साड़ी में हमेशा की तरह एलीगेंट लग रही हैं। करिश्मा ने इस साड़ी को सिल्वर और गोल्ड झुमकों के साथ स्टाइल किया।
कंगना रनौत
ये एक्ट्रेस पारंपरिक कांजीवरम साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसे पुराने स्टाइल के चोकर नेकलेस और इयररिंग्ज़ के साथ पहना था।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप