Move to Jagran APP

Raksha Bandhan 2022: राखी पर दिखना है सुपर स्टाइलिश, तो नज़र डालें इन 5 आउटफिट्स पर

Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन सभी भाई-बहनों के लिए एक खास मौका होता है जब हम एक साथ मिलकर नई यादें बनाते हैं। यह त्योहार खासतौर पर बहनों के लिए खास होता है। उन्हें खूब सारे तोहफे मिलते हैं और साथ ही तैयार होने का मौका भी मिलता है।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 11:22 AM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 11:22 AM (IST)
Raksha Bandhan 2022: राखी पर दिखना है सुपर स्टाइलिश, तो नज़र डालें इन 5 आउटफिट्स पर
Raksha Bandhan 2022: राखी पर स्टाइलिश दिखने के लिए 5 टिप्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Raksha Bandhan 2022: हमारी ज़िंदगी के सबसे यादगार पल या तो भाई-बहनों के साथ होते हैं या फिर दोस्तों के साथ। बचपन से लेकर बड़े होने तक, वे हमारी ज़िंदगी में कई तरह के रंग, ज़ायके और कई अवसरों पर स्टाइल भी जोड़ते हैं। वे चाहे आपकी नाक में दम कर देते हों, लेकिन उनके बिना आपकी ज़िंदगी अधूरी भी है। इसलिए इस रक्षाबंधन के मौके पर अपने प्यारे भाई और बहनों के साथ नई यादें बनाएं और इंस्टाग्राम के लिए खूबसूरत तस्वीरें लें।

loksabha election banner

राखी के मौके पर अगर आप स्टाइल के लिए आइडियाज़ की तलाश कर रही हैं, तो हम आपकी इस मुश्किल को आसान बना सकते हैं।

पेस्टल रंगों का इस्तमाल करें

View this post on Instagram

A post shared by T O R A N I (@toraniofficial)

पेस्टल रंग न सिर्फ गर्मी और बरसात में अच्छे लगते हैं, बल्कि ये खास मौकों के लिए भी फिट होते हैं। इसके लिए हल्का गुलाबी, हल्का नीला, मिंट ग्रीन या फिर हल्की कढ़ाई वाले स्टाइल अपना सकती हैं। इनके अलावा मौसम के हिसाब से आप ब्राइट रंग भी चुन सकती हैं।

फ्लॉई स्टाइल

View this post on Instagram

A post shared by Ritu Kumar (@ritukumarhq)

खास मौकों के लिए अनारकली भी अच्छा लगता है। इसमें आप राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी बल्कि रक्षाबंधन की फील भी पूरी आएगी। अनारकली के साथ आप चंकी जूलरी और जूतियों को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें एक आप्शन शरारा का भी है।

View this post on Instagram

A post shared by Ritu Kumar (@ritukumarhq)

सिम्पल और स्ट्रेट

View this post on Instagram

A post shared by Punit Balana (@punitbalanaofficial)

हल्के से लेकर हेवी कढ़ाई वाल स्ट्रेट कट कुर्ता और पलाज़ो या सिगरेट पैन्ट्स भी आपको एक अलग लुक देंगे। इस तरह का अटायर किसी खास मौके के साथ ऑफिस में भी अच्छा लगता है। आप सुबह ऑफिस इसे पहनकर जा सकती हैं, और फिर शाम को रिश्तेदारों से मिलने के लिए तैयार नहीं होना पड़ेगा। आप इसके साथ हाई हील्स, हूप्स और रिंग्ज़ पहन सकती हैं।

स्कर्ट भी है परफेक्ट

View this post on Instagram

A post shared by Punit Balana (@punitbalanaofficial)

अगर आप इस बार कुछ अलग पहनना चाह रही हैं, तो लॉन्ग स्कर्ट में भी स्टाइलिश दिखा जा सकता है। इसके साथ आप क्रॉप-टॉप पहन सकती हैं, लॉन्ग इयरकरिंग्ज़ या चंकी जूलरी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.